खेल प्रतियोगिता मे विजयी बच्चों को मिला मेडल
बिहार राज्य प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत कुण्डवा चैनपुर उच्च विद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, साइकलिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल शामिल थे। विजयी...

कुण्डवा चैनपुर पू.च.नि.स.। बिहार राज्य प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत कुण्डवा चैनपुर उच्च वद्यिालय मे संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुरूआत 22 मई को की गयी थी। प्रतियोगिता मे उच्च वद्यिालय कुण्डवा चैनपुर के अलावे मध्य वद्यिालय हसनपुर व मध्य वद्यिालय बलुआ हसनपुर की टीमों ने हस्सिा लिया। प्रतियोगिता मे एथलेटक्सि के अलावा साइकलिंग,कबड्डी,फुटबॉल,वालीबॉल आदि खेलों का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता मे प्रत्येक खेल के लिए टीम बनाई गयी थी। शनिवार को प्रत्येक खेलों के विजयी छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलों मे साठ मीटर दौड़ में यश कुमार व चांदनी कुमारी, छह सौ मीटर दौड़ में लक्ष्मी कुमारी, एक सौ मीटर में नेहा कुमारी, आठ सौ मीटर में रौशन कुमार व छठी कुमारी, उँची कूद मे संजीत कुमार बैठा व अंजली कुमारी प्रमुख रहे।
वद्यिालय के प्रधानाचार्य उपेंद्र कल्याण ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेलकूद मे ग्रामीण प्रतिभा को निखारना है। संकुल स्तर पर चयनित बच्चों को प्रखंड स्तरीय खेल मे भाग लेने का मौका मिलेगा। मौके पर तीनों वद्यिालय के खेल के अलावा कुण्डवा चैनपुर मुन्नी लाल सिंह उच्च वद्यिालय के शक्षिक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।