Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारी9th and 10th Grade Exams Conclude with High Participation in Ghodasahan Schools

सावधिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं अधिकांश छात्र

घोड़ासहन के स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा की सावधिक परीक्षा के अंतिम दिन गणित और अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई। अधिकांश छात्र उत्साह से शामिल हुए। इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भी उच्च भागीदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 27 Aug 2024 12:16 PM
share Share

घोड़ासहन। निज प्रतिनिधि कक्षा 9 वीं व 10वीं की सावधिक परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार को प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गयी। प्राय: सभी उच्च विद्यालयों में नामांकित अधिकांश छात्र इस परीक्षा में उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। घोड़ासहन के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बालक के प्रधान मो.शब्बीर अहमद के अनुसार,नवीं कक्षा में कुल नामांकित 195 छात्रों में 163 तथा दसवीं कक्षा में नामांकित186 में 171 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इधर इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन मंगलवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी तथा दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक श्री अहमद के अनुसार 11वीं कक्षा में कला संकाय में नामांकित 100 में 94,विज्ञान में 79 में 70 तथा वाणिज्य में सभी चार छात्र परीक्षा में शामिल थे। पुन: 12वी कक्षा में कला संकाय में नामांकित 81 में 76,विज्ञान में 35 में 31 व वाणिज्य के सभी दो छात्र परीक्षा में शामिल थे। छात्र बताते हैं कि सावधिक परीक्षा में शामिल होने से फाइनल परीक्षा के लिए उनकी तैयारियों के आकलन का अवसर मिल जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें