Mothers head and nose crushed with brick act of a Kaliyugi son in Bihar reason 10 years old ईंट से मां का सिर और नाक कुचल दिया, बिहार में कलियुगी बेटे की करतूत; वजह 10 साल पुरानी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMothers head and nose crushed with brick act of a Kaliyugi son in Bihar reason 10 years old

ईंट से मां का सिर और नाक कुचल दिया, बिहार में कलियुगी बेटे की करतूत; वजह 10 साल पुरानी

  • वारदात को अंजाम देने के बाद पुत्र शंभू कुमार सिंह (38) घर छोड़कर फरार हो गया। घटना कारण दस साल पुराना बताया जा रहा है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
ईंट से मां का सिर और नाक कुचल दिया, बिहार में कलियुगी बेटे की करतूत; वजह 10 साल पुरानी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कलियुगी बेटे की करतूत सामने आई है। बेटे ने अपनी मां का सिर और नाक ईंट से कुचल दिया। करजा थाना क्षेत्र की जियन खुर्द पंचायत के वार्ड चार में गुरुवार की घटना है। बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने शैल देवी (60) को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। उन्हें शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वारदात को अंजाम देने के बाद पुत्र शंभू कुमार सिंह (38) घर छोड़कर फरार हो गया। घटना कारण दस साल पुराना बताया जा रहा है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। मुखिया विकास कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी शंभू सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसका दिमाग का इलाज चल रहा है। वह परिवार सहित दिल्ली में रहता है। वहां किसी कंपनी में मैनेजर के पद पर है। कुछ दिन पहले गांव आया है, जबकि पत्नी और बच्चे वहीं पर है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:प्यार करने की सजा मौत? प्रेमिका से मिलने गए युवक की मिली लाश, हत्या का FIR दर्ज

उसने गुरुवार की सुबह मां को घर से बाहर खींच कर ईंट से सिर और नाक को कूच दिया, जिसमें शैल देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि करीब 10 वर्ष पहले शंभू की मां ने दोनों बेटियों के नाम पर जमीन लिख दी थी। शंभू का बड़ा भाई पंजाब में रहकर काम करता है। करजा थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिली है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। वह घर छोड़कर भाग गया है। पीड़ित का इलाज चल रहा है। उनका बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:मांगे थे 50 हजार, 10 हजार दिया तो नहीं छोड़ा; हाजत में मौत कांड में बड़ा आरोप