Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़mother and son sell liquor drugs and ganja in samasitpur district bihar

बिहार में शराब, ड्रग्स और गांजे की चौकड़ी जमा मां-बेटे ने खड़ी कर ली इमारत, जहरीली घूंट से मौत के बाद खुल रहे कई राज

प्रिया और उसका पुत्र बादल वैशाली जिले से कुछ वर्ष पूर्व शाहपुर पटोरी आए और यहां मां-बेटा दोनों शराब के अवैध धंधे से जुड़ गए। कमाई ऐसी हुई कि कुछ ही वर्षों में उसने पटोरी के चकसलेम में जमीन खरीद कर चार मंजिली इमारत बना ली।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 29 Aug 2024 07:45 AM
share Share

शराबबंदी वाले राज्य बिहार के समस्तीपुर जिले में पटोरी थाने के चकसलेम गांव में बुधवार सुबह जहरीली शराब पीने से 16 साल के किशोर की मौत हो गई। वहीं, धंधेबाज समेत चार लोगों की हालत गंभीर है। तीन को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक को हाजीपुर के निजी नर्सिंग होम से पटना रेफर कर दिया गया है। इस शराब कांड के बाद एक बार फिर बिहार में शराबंदी पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना को लेकर जानकारी सामने आई है कि गांव में शराब बेचने का काला धंधा मां-बेटे मिलकर कर रहे थे। महिला का नाम प्रिया बताया जा रहा है और उसके बेटे का नाम बादल है। इन दोनों को लेकर अब कई खुलासे हुए हैं।

आम के बगीचे में पियक्कड़ों का जुटान

प्रिया और उसका पुत्र बादल वैशाली जिले से कुछ वर्ष पूर्व शाहपुर पटोरी आए और यहां मां-बेटा दोनों शराब के अवैध धंधे से जुड़ गए। कमाई ऐसी हुई कि कुछ ही वर्षों में उसने पटोरी के चकसलेम में जमीन खरीद कर चार मंजिली इमारत बना ली। आसपास के लोग बताते हैं कि बादल प्रतिदिन अपने घर के समीप अवस्थित आम के बगीचे में पियक्कड़ों की चौकड़ी जमाता था। उस चौकड़ी में वह खुद भी शामिल होता था। बादल की मां प्रिया देवी अपने घर से शराब उपलब्ध कराती थी और बेटा बादल चौकड़ी में मित्र मंडली से राशि लेकर उसे शराब उपलब्ध कराता था। यह चौकड़ी सुबह से लेकर मध्य रात्रि तक बगीचे में जमती थी। तेज गर्मी और बरसात की स्थिति आने पर पूरी चौकड़ी उठकर घर में चली जाती थी । बादल आसपास के लोगों को डोर-टू-डोर भी शराब उपलब्ध कराता था।

सबने रॉयल स्टैग शराब पी

बादल के अनुसार सोमवार शाम भी बगीचे में ही उसकी चौकड़ी जमी। जिसमें मृतक किशोर, ऋतिक, नीतीश, मनीष के अलावा वह खुद भी शामिल था। सभी ने जमकर रॉयल स्टैग शराब पी। शराब पीने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए परंतु मंगलवार से बादल के साथ-साथ उसके अन्य साथियों की तबीयत बिगड़ने लगी, परंतु सभी ने तबीयत बिगड़ने की बात छुपाए रखी। बुधवार की सुबह जब किशोर की मौत हो गई तो अन्य साथी भी अपनी तबीयत खराब होने की बात कहने लगे। इनमें बादल और एक किशोर के आंखों की रोशनी तेजी से जाने लगी तो सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने बादल और उसकी मां प्रिया को गिरफ्तार कर लिया।

शराब, ड्रग्स और गांजा की चौकड़ी

पूर्व में भी शराब पीने के जुर्म में जेल जा चुका है बादल बादल शराब बेचने और पीने दोनों में माहिर था। उसने खुद बताया कि पूर्व में भी उसे उत्पाद थाना, पटोरी द्वारा शराब पीने के जुर्म में पकड़ कर जेल भेजा गया था। नशा का आदी होने तथा इस धंधे में अच्छी कमाई के कारण उसका मनोबल काफी बढ़ गया था। इसके कारण वह खुलेआम सड़क के किनारे बगीचे में शराब बेचने और पिलाने का धड़ल्ले से कार्य करता था। आसपास के लोगों के अनुसार उसके द्वारा लगाई गई चौकड़ी में आने वाले युवा गांजा और ड्रग्स का भी उपयोग करते थे। फिलवक्त उसके आंखों की रोशनी काफी कम हो गई है और उसकी स्थिति नाजुक बताई जाती है। उसकी चिकित्सा पुलिस हिरासत में हो रही है।

नाबालिग के घर पसरा मातम

इधर जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मृतक किशोर के पूरे परिवार में मातम पसर गया है। चार भाइयों में सबसे छोटे किशोर की आयु मात्र 16 वर्ष थी। अपने बड़े भाईयों की तरह ही वह भी मजदूरी कर घर में आर्थिक सहयोग करता था। इस मौत के बाद उसके पिता और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। आर्थिक तंगी के कारण उसका परिवार रेलवे की जमीन में झोपड़ी बनाकर रह रहा है। अचानक हुई इस मौत से परिवार के अलावा आसपास के लोग भी काफी मर्माहत दिखे। 

बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव समस्तीपुर से पटोरी लाया गया और देर शाम समीप के गंगा घाट पर उसकी अंत्येष्टि कर दी गई। पुलिस द्वारा पियक्कड़ों की मंडली में शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। चकसलेम में जहरीली शराब से एक किशोर की मौत और चार लोगों के बीमार होने के बाद पुलिस भी काफी सक्रियता से छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की जानकारी ली जा रही है। जानकारी मिलते हैं उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें