Hindi Newsबिहार न्यूज़More than 25 rounds of firing and loot in businessman house in Patna Bihar

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पटना का फतुहा, कारोबारी के घर 25 राउंड फायरिंग से दहशत

घर वालों के जगने पर दोनों ओर से फायरिंग हुई। अंत में सभी भाग निकले। सूचना मिलते ही डीएसपी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तथा घटना की छानबीन की। पुलिस का दावा है कि जल्द ही कांड का उद्भेदन करते हुए सभी बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 Aug 2024 05:43 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना के फतुहा में बदमाशों ने गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत पैदा कर दिया। दरियापुर निवासी सीमेंट व्यवसायी सुशील सिंह के घर मंगलवार की रात भीषण डकैती का मामला सामने आया है। हथियारबंद बदमाशों ने रात करीब साढ़े बजे घर की महिलाओं को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। घर वालों के जगने पर दोनों ओर से करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई। अंत में सभी भाग निकले। सूचना मिलते ही डीएसपी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तथा घटना की छानबीन की। पुलिस का दावा है कि जल्द ही कांड का उद्भेदन करते हुए सभी बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।

मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे पांच-छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी दरियापुर निवासी सुशील सिंह के घर में पीछे के रास्ते दीवार चढ़कर दाखिल हुए जबकि दस-बारह अपराधी घर के बाहर खड़े रहे। घर में घुसे अपराधी पहले सुशील की मां के कमरे में दाखिल हुए और उन्हें बंधक बनाकर आलमारी की चाबी ले ली। इसके बाद आलमारी में रखे दस हजार नकदी के अलावा सोने की चेन, झुमका, अंगूठी आदि समेत डेढ़ लाख की संपत्ति ले लिए। तभी दादी के साथ सो रही पोतियों ने शोर मचा दिया।

ये भी पढ़ें:VIDEO: बिहार में क्रिमिनल बेलगाम, गार्ड को गोली मार बैंक पर धावा

दादी का शोर सुनते ही घरवाले जग गए। इसके बाद घर में घुसे अपराधी दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए भागने लगे। इधर जवाब में घर वालों ने भी अपनी लाइसेंसी राइफल से गोलियां चलाईं। दोनों ओर से करीब बीस-पच्चीस राउंड फायरिंग हुई। जवाब में कारोबारी की ओर से भी गोली चलाई गयी। फायरिंग करते हुए सभी अपराधी भागने में कामयाब रहे। गोलीबारी की आवाज सुनकर मुहल्ले वाले जुट गए इधर पुलिस को भी सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें:शादी में हर्ष फायरिंग, युवती की मौत

सूचना मिलने पर डीएसपी-1 निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज सदलबल घटनास्थल पर पहुं। लेकिन तबतक बदमाश जगह छोड़ चुके थे। पुलिस ने मामले की बारीकी से छानबीन की। डीएसपी-1 निखिल कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था, आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें