आफत! 17 जिलों की 14.62 लाख आबादी बाढ़ प्रभावित, भोजन-पानी के लिए तरस रहे लोग; बिहार में 10 की डूब कर मौत
Bihar Flood: दरभंगा, सीतामढ़ी, चंपारण, कटिहार, खगड़िया और मधेपुरा में बड़ी संख्या में लोग बाढ़ से घिरे हैं। उनके घरों में पानी है। सड़कों पर भी दो से तीन फीट पानी बह रहा है। पूर्वी चंपारण में बाढ़ का पानी कम होने के साथ तबाही का मंजर दिखने लगा है।
Bihar Flood: बिहार के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में बुधवार को नदियों के जलस्तर में कमी आई, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की परेशानी बरकरार है। अब भी बड़ी संख्या में लोग बच्चों व मवेशियों के साथ तटबंधों व सड़कों के किनारे शरण लिए हुए हैं। वहां, उन्हें भोजन, पानी, दूध व दवाइयों की कमी से जूझना पड़ रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के 17 जिलों की 14.62 लाख आबादी बाढ़ के पानी से घिरी हुई है।
दरभंगा, सीतामढ़ी, चंपारण, कटिहार, खगड़िया और मधेपुरा में बड़ी संख्या में लोग बाढ़ से घिरे हैं। उनके घरों में पानी है। सड़कों पर भी दो से तीन फीट पानी बह रहा है। पूर्वी चंपारण में बाढ़ का पानी कम होने के साथ तबाही का मंजर दिखने लगा है। कीचड़ में सनी फसलें व घरों के बिखरे तिनके देख लोगों का कलेजा फटने लगा है।
सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में बाढ़ के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही प्रभावित हुई है। सुगौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पानी घुसा हुआ है। दरभंगा में 50 हजार से अधिक बाढ़ पीड़ित अब भी पश्चिमी कोसी तटबंध पर शरण लिए हुए हैं। कटिहार जिले में महानंदा नदी का जलस्तर घट रहा है जबकि गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है।
सीतामढ़ी : तीन प्रखंडों में चार दिनों से बिजली गुल
सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर, बेलसंड व परसौनी में बीते रविवार से ही बिजली गुल है। रुन्नीसैदपुर ग्रिड और अंचल सह प्रखंड कार्यालय में दो से तीन फीट पानी है। बिजली के खंभे कई जगहों पर टूट गए हैं। बेलसंड कोठी रोड पूरी तरह तहस-नहस हो गया है। बेलसंड-चंदौली रोड पर करीब 50 मीटर में रोड कट गया है।
90 हजार राशन पैकेट बांटे गए
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक, बुधवार को भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से राहत कार्य चलाया गया। करीब 90 हजार सूखे राशन पैकेट बांटे गए। अब तक दो लाख 60 हजार पीड़ितों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने निकाला है। एसडीआरएफ की 17 और एनडीआरएफ की 16 टीमें इस कार्य में जुटी हैं।
डूबने से दस की मौत
बिहार के अलग-अलग जिलों में बुधवार को डूबने से 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्णिया, खगड़िया और मुंगेर के दो-दो जबकि मधेपुरा, अररिया, दरभंगा और बांका जिले का एक-एक व्यक्ति शामिल है। दरभंगा के किरतपुर प्रखंड में बुधवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। वह पॉलीथिन शीट लेने एनएच पर जा रहा था, इसी दौरान वह बाढ़ के पानी में डूब गया। पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र की खपड़ा पंचायत के वार्ड नौ में एक बच्चे की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई।