Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar MLC Bypoll JDU Lalan Prasad declared NDA candidate seat vacated due to RJD councillor losing membership

Bihar MLC Bypoll: जदयू के ललन प्रसाद NDA प्रत्याशी, राजद के सुनील सिंह की खाली सीट पर उपचुनाव

जदयू नेता ललन प्रसाद को विधान परिषद चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार घोषित किया गया है। खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। 23 जनवरी को विधानसभा में वोटिंग होगी। एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ललन प्रसाद के नाम का ऐलान हुआ।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 7 Jan 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on

आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई विधान परिषद की सीट पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए एनडीए ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। जदयू नेता ललन प्रसाद को विधान परिषद चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार घोषित किया गया है। खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। 23 जनवरी को विधानसभा में वोटिंग होगी। नामांकन की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू है, अंतिम तिथि 13 जनवरी है। मंगलवार को को जेडीयू कार्यालय में एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रत्याशी का ऐलान किया गया।

जेडीयू कार्यालय में इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, हम प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार और लोजपा आर के अशरफ अंसारी मौजूद रहे। एनडीए के सभी दलों ने जदयू के ललन प्रसाद का समर्थन किया है। हालांकि अभी तक आरजेडी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ललन प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काफी पहले से जुड़े रहे हैं। नीतीश कुमार की समता पार्टी जब थी उस समय से ललन प्रसाद साथ रहे हैं। ललन प्रसाद शेखपुरा जिले के रहने वाले हैं। हमारे नेता ने उनके नाम पर मुहर लगाई है। सभी दलों की सहमति बन गई है।

ये भी पढ़ें:नीतीश के बाद अब JDU ने बताया एनडीए का मतलब, CM और मोदी की फोटो शेयर कर क्या लिखा
ये भी पढ़ें:भाजपा चला रही CMO, कंट्रोल अमित शाह का; NDA एकजुट हुआ तो नीतीश पर बरसे तेजस्वी

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ललन प्रसाद काफी पुराने और अनुभवी नेता हैं। उनके एमएलसी बनने से एनडीए काफी मजबूत होगा। आपको बता दें 52 वर्षीय ललन प्रसाद शेखपुरा जिले के सुजावलपुर गांव के रहने वाले हैं। ललन प्रसाद धानुक जाति से आते हैं. ये कुर्मी कोइरी की उपजाति है. ललन प्रसाद 2001 से 2006 तक घाट कुसुंभा प्रखंड के जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रहे हैं। 2009 से 2013 तक जेडीयू शेखपुरा जिला के उपाध्यक्ष रहे हैं। जेडीयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें