Hindi Newsबिहार न्यूज़miscreants shot shopkeeper after taking cold drink and cigarette

कोल्डड्रिंक और सिगरेट मांगा फिर दुकानदार को गोली मार दी गोली, बिहार में अपराधी बेखौफ

बताया जा रहा है कि मौके पर फायरिंग की आवाज सुनकर जयराम के पिता अर्जुन राय और अन्य लोग पहुंचे। बिट्टू अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर वहां से फरार हो गया। उसके साथ भी मौके से फरार हो गए। दो अन्य लड़कों की पहचान की जा रही है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
कोल्डड्रिंक और सिगरेट मांगा फिर दुकानदार को गोली मार दी गोली, बिहार में अपराधी बेखौफ

बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। अब समस्तीपुर में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी है। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले दुकानदार से कोल्डड्रिंक और सिगरेट मांगा था। इसके बाद उन्होंने दुकानदार को गोली दाग दी। सरेआम गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आननफानन में जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी।

मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहिमपुर अदौली के वार्ड संख्या- 41 में इस गोलीबारी को अंजाम दिया गया है। यहां अर्जुन राय का किराना का दुकान है। इनके दुकान पर दो मोटरसाइकिल से तीन लड़के आए थे। इनमें से एक लड़के बिट्टू कुमार ने गोली चलाई है। बिट्टू कुमार इसी गांव का रहने वाला है। उसके साथ दो अन्य लड़के भी थे।

ये भी पढ़ें:शहीद मोहम्मद इम्तियाज को पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि, तेजस्वी पहुंचे; तस्वीरें
ये भी पढ़ें:बिहार में लीची तोड़ने की सजा, चौथी क्लास की छात्रा को पेड़ से बांधा

इसने दुकानदार से कोल्डड्रिंक और सिगरेट मांगा। अर्जुन राय ने उन्हें सिगरेट और कोल्डड्रिंक दिया और फिर वो वहां से चले गए। इसके बाद अर्जुन राय के बेटे जयराम वहां पहुंचे। बिट्टू कुमार ने जयराम को गोली मारकर जख्मी कर दिया। अभी जख्मी का इलाज कृष्णा अस्पताल में चल रहा है।

फायरिंग की आवाज सुनकर जयराम के पिता अर्जुन राय और अन्य लोग पहुंचे। बिट्टू अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर वहां से फरार हो गया। उसके साथ भी मौके से फरार हो गए। दो अन्य लड़कों की पहचान की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से खोखा मिला है। पुलिस आरोपियों के धरपकड़ में जुटी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें