Hindi Newsबिहार न्यूज़girl who plucking litchi tied by tree in bihar

बिहार में लीची तोड़ने की सजा, चौथी क्लास की छात्रा को पेड़ से बांधा

लड़की की रोने की आवाज सुनकर स्कूल की शिक्षिका और पंचायत समिति सदस्या के हस्तक्षेप के बाद लड़की को बंधन से मुक्त किया गया। लड़की को बांधने वाली महिला का कहना था कि बच्चों डराने के उद्देश्य से ऐसा किया था। पुलिस की भी नजर वायरल वीडियो पर पड़ी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, विभूतिपुर, समस्तीपुरMon, 12 May 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में लीची तोड़ने की सजा, चौथी क्लास की छात्रा को पेड़ से बांधा

बिहार में लीची तोड़ने के आरोप में एक बच्ची को पेड़ से बांध दिया गया। मामला समस्तीपुर जिले का है। यहां विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक स्कूली छात्रा को पेड़ से बांधने का वीडियो सामने आया है। इसमें बच्ची के दोनों हाथ बांधकर उसे पेड़ से बांध दिया गया है। घटना शुक्रवार की बताई जाती है। हांलाकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार को चौथी वर्ग की छात्रा अपने सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी। इस बीच उसकी कुछ साथी लीची तोड़कर भाग गई और वह पकड़ा गई।

इसके बाद लीची बागान की रखवाली कर रही एक महिला ने उसे पकड़कर हाथ बांधकर पेड़ से बांध दिया। लड़की की रोने की आवाज सुनकर स्कूल की शिक्षिका और पंचायत समिति सदस्या के हस्तक्षेप के बाद लड़की को बंधन से मुक्त किया गया। लड़की को बांधने वाली महिला का कहना था कि बच्चों डराने के उद्देश्य से ऐसा किया था।

ये भी पढ़ें:'तुम्हारे दिल का मरीज बनना चाहता हूं..'ANM की मौत और तस्वीर पर लिखी गहरी बात

इसमें कोई दूसरा उद्देश्य नहीं था। मामला शुक्रवार को ही दोनों के बीच रफ-दफा हो गया। परन्तु इस बीच इस घटना क्रम किसी ने इसका वीडियो शुक्रवार को ही बना लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वारयल वीडियो मुझे भी मिला है। इसकी जांच करायी गई है, परंतु पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:पुलिसवालों को डंडे से मारा,सब-इंस्पेक्टर और चालक जख्मी; शराब तस्करों का कहर
अगला लेखऐप पर पढ़ें