Hindi Newsबिहार न्यूज़miscreants remove both eyes of old man also cut his private part

दोनों आंखें निकाल लीं, प्राइवेट पार्ट काट ईंट-पत्थर भर दिए; बिहार में भयानक हत्याकांड

  • परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने पहले ईंट-पत्थर से सिर को कुचल दिया, फिर दोनों आंखें निकाल लीं और प्राइवेट पार्ट को काटकर उसमें ईंट-पत्थर भर दिए थे। बुजुर्ग का गाव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बेन, नालंदाThu, 20 Feb 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
दोनों आंखें निकाल लीं, प्राइवेट पार्ट काट ईंट-पत्थर भर दिए; बिहार में भयानक हत्याकांड

बिहार में अपराधियों ने भयानक हत्याकांड को अंजाम दिया है। यहां अपराधियों ने बुजुर्ग की दोनों आंखें निकाल लीं और उनका प्राइवेट पार्ट भी निकाल लिया। नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र के महा बिगहा गांव के पास एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। इतना ही नहीं बदमाशों ने आंखें भी फोड़ दी। मृतक इसी थाना क्षेत्र के लकैयापर गांव निवासी 60 वर्षीय बालकिशुन पाल थे। वे मंगलवार की शाम मवेशी के लिए दवा लेने बाजार गए थे। बुधवार की सुबह में उनका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

मृतक के दामाद चंदन कुमार पाल ने बताया कि उनके ससुर जब देर शाम तक घर नहीं नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की गयी। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार की सुबह में जानकारी मिली कि उनका शव महाबिगहा गांव के पास फेंका हुआ है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई थी।

ये भी पढ़ें:कब तक चालू होगा बिहार का सबसे बड़ा सोलर बिजली घर, ऊर्जा सचिव ने बताया
ये भी पढ़ें:पटना समेत 14 शहरों में मेघ गर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, गर्मी का भी टॉर्चर;

परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने पहले ईंट-पत्थर से सिर को कुचल दिया, फिर दोनों आंखें निकाल लीं और प्राइवेट पार्ट को काटकर उसमें ईंट-पत्थर भर दिए थे। बुजुर्ग का गाव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। उनकी तीन बेटियां है। बेटा नहीं है।

बुजुर्ग की हत्या के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई अवैध संबंध तो कोई संपत्ति विवाद को हत्या का कारण बता रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

बेन थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि परिवार वाले हत्या का स्पष्ट कारण नहीं बता रहे हैं । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है । एफएसएल की टीम घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा की है । शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:नालंदा में नीतीश, हेल्थ और ब्रिज से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास;ट्रैफिक में बदलाव
ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! बिहार के गांवों में बनेंगे 600 से ज्यादा पुल, DPR तैयार
अगला लेखऐप पर पढ़ें