Hindi Newsबिहार न्यूज़Mini gun factory busted in Madhubani before CM Nitish visit Five arrested semi made arms seized

सीएम नीतीश के दौरे से पहले मधुबनी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

  • सीएम के आगमन को लेकर संदिग्ध स्थानों पर रेड में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया। खुटौना थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झांझपट्टी आशा और खुटौना के किसान ऑटो पाटर्स की दुकान में छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर रविवार को मधुबनी में हैं। इसे लेकर जिले में सुरक्षा जांच तेज कर दिए गए हैं। इसी क्रम में मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीएम के आगमन को लेकर संदिग्ध स्थानों पर रेड में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया। खुटौना थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झांझपट्टी आशा और खुटौना के किसान ऑटो पाटर्स की दुकान में छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। यह जानकारी खुटौना थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में फुलपरास के डीएसपी सुधीर कुमार ने दी।

एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झांझपट्टी डोमन के राजू कुमार साह के घर अवैध रूप से मीनि गन फैक्ट्री संचालित हो रही है। इसी के आलोक में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ छापामारी किया। छापेमारी के दौरान मौके से अर्द्ध निर्मित अग्नेयाशस्त्रत्त्, देशी पिस्तौल,निर्माण सामग्री,लेथ मशीन सहित कई सामग्री मिला। मौके पर घर के मालिक राज कुमार साह एवं मुंगेर जिला के कोतवाली थाना के हाजी सुभान गांव के राज कुमार चौधरी उर्फ बिरजू चौधरी को पुलिस ने पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद खुटौना के इस्तियाक आलम के किसान ऑटो पाटर्स की दूकान में छापेमारी किया। यहां भी मिनी गन फैक्ट्री पाई गई।

ये भी पढ़ें:अलविदा 2024 : अवैध हथियार के लिए चर्चित मुंगेर में एक साल में 76 मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाई

तीन सगे भाई गिरफ्तार

पुलिस ने यहां से भी अर्द्ध निर्मित अग्नेयास्त्र देशी पिस्तौल सहित कई सामग्री को बरामद किया। मौके पर तीन बदमाश इस्तियाक आलम, इफ्तिकार आलम तथा इमतियाज आलम जो तीनो सगा भाई है को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि राजकुमार चौधरी इसका मास्टर माइंड है। वह वर्षो बंगाल की जेल में रहा है। उसके विरूद्ध लाखो मुफ्फसिल थाना में आर्म्स एक्ट का तथा वेस्ट बंगाल के चितरंजन स्थित रूपनारायण थाना में मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें:पहले सब बर्बाद था, संसार को बचाने वाले नीतीश ही हैं; तेजस्वी का सीएम पर तंज

डीएसपी ने बताया कि छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, परि.पुअनि आलोक कुमार, शिवांगी कुमारी,पुअनि सुनंदा कुमारी,राम अयोघ्या राम,सिपाही प्रिया रानी,दिनेश कुमार यादव,विश्वकर्मा कुमार, डीपीसी रणवीर कुमार, चौकीदार घूरण पासवान,रामदुलार कामत शामिल थे।

मिनी गन फैक्ट्री से बरामदगी

अर्द्ध निर्मित पिस्टल का ढांचा-24

अर्द्ध निर्मित पिस्टल का बैरेल-44

लोहे का अर्द्ध निर्मित पिस्टल स्लाइडर-03

अर्द्ध निर्मित ट्रिगर -01

लेथ मशीन-01

मिलिंग मशीन-02

ड्रिलींग मशीन-03

ग्रांडर मशीन-02

बर्नियर कैलीपर-02

स्केल-01

बिल्डिंग मशीन-01

पिस्टल बनाने में प्रयुक्त होने वाली लोहे की सामग्री-25

मिलिंग मशीन का कॉलेट-26

पिस्टल का पीठिया एवं मैगजीन स्ट्रिप-24

मैगजिन स्ट्रिप बनाने हेतु लोहे का टुकड़ा-145

बॉडी पाटर्स बनाने का लोहे का टुकड़ा-45

स्लाइडर बनाने का लोहा-70

बैरल का लोहा-15

स्लाइडर बनाने का लोहा टुकड़ा-18

थर्नियर स्लीप-01

ड्रील मशीन इनबिल छोटा-10

मोबाइल- 05 एवं

दो बाइक बरामद किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें