Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Crackdown on Illegal Arms and Alcohol Trade in Munger in 2024

अलविदा 2024 : अवैध हथियार के लिए चर्चित मुंगेर में एक साल में 76 मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाई

मुंगेर में 2024 में अवैध हथियार निर्माण और शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। 76 मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया गया और 835 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। हत्या के मामलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 31 Dec 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, मनोज कुमार/निज संवाददाता । अवैध हथियार निर्माण के लिए वर्षों से चर्चित रहा मुंगेर वर्ष 2024 में भी चर्चित रहा। वर्ष 2024 में हथियार तस्कर पुलिस को चकमा देकर हथियार निर्माण में जुटे रहे। हालांकि डीआईयू की सूचना पर पुलिस ने खासकर दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर कई मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन भी किया और हथियार निर्माण में जुटे तस्करों व कारीगरों को गिरफ्तार भी किया गया। वर्ष 2024 में 01 जनवरी से 29 दिसम्बर तक जिले के विभिन्न थानों में पुलिस ने हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर 76 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस दरम्यान पुलिस ने 63 देशी पिस्तौल, 80 देशी कट्टा, 35 मैगजीन, 07 मास्केट, 22 अर्द्धनिर्मित देशी कट्ट, 52 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्तौल, 52 अर्द्धनि्र्मिमत मैगजीन, 133 गोली, 02 बैरल, 47 खोखा, 50 अर्द्धनिर्मित मैगजीन बरामद किया। एसपी ने बताया कि नए साल में शहरी क्षेत्र के थानों में बीट पुलिसिंग कार्यक्रम की शुरूआत कर प्रत्येक बीट के लिए एक पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया। प्रत्येक थानों में शनिवार को जनता दरबार आयोजित कर 521 मामलों का थाना स्तर से निष्पादन कराया गया। वर्ष 2024 में दो चरणों में लोकसभा चुनाव और तीन चरणों में पैक्स चुनाव भयपूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस कर्मियों ने सक्रिय सहयोग किया।

----

शराब मामले में 835 लोगों की गिरफ्तारी

शराब बंदी के बावजूद जिले में जमकर शराब की बिक्री सालों भर जारी रही। हालांकि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले भर से पुलिस ने शराब कारोबार से जुड़े 835 लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि शराब पीने के आरोप में 1409 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पुलिस ने साल भर में 8812.48 लीटर विदेशी शराब तथा 148667.25 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया। इसके अलावा महुआ शराब में प्रयुक्त होने वाला 36165 किलो महुआ जावा भी पुलिस ने बरामद किया। वहीं मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से 14 छापेमारी की गई। छापेमारी में लगभग 55 किलोग्राम गांजा व चरस पुलिस ने बरामद किया।

----

हत्या मामले में 78 अपराधी हुए गिरफ्तार

डबल मर्डर सहित हत्या के चार दर्जन से अधिक मामले वर्ष 2024 में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुए। एसपी ने बताया कि 01 जनवरी से 28 दिसम्बर 24 तक हत्या मामले में संलिप्त 78 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।जबकि लूट मामले में 27 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही सीसीए-3 के तहत 174 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जबकि सीसीए-12 के तहत 01 अपराधी के विरूद्ध कार्रवाई की गई। वहीं विभिन्न पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 9517 आपराधिक छवि वाले लोगों के विरूद्ध बाउंड डाउन और 12828 अपराधी छवि वाले लोगों के विरूद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

----

बोले एसपी

अवैध हथियार और शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। डीआईयू की सूचना पर लगातार मिनी गन फैक्ट्री व शराब ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। - सैयद इमरान मसूद , एसपी, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें