Hindi Newsबिहार न्यूज़Middle aged man shot dead in Madhepura miscreants spread terror on Diwali evening

मधेपुरा में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, दीपावली की शाम बदमाशों ने फैलाई दहशत

मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना इलाके में गुरुवार देर शाम एक अधेड़ शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्यारों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 31 Oct 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मधेपुरा जिले के आलमनगर में गुरुवार शाम एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात विषपट्टी पंचायत के महदीपुर गांव की है। दीपावली की शाम हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान विषपट्टी पंचायत के महदीपुर वार्ड 13 निवासी 55 वर्षीय गोपाल शर्मा पुत्र विशुनदेव शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

जानकारी के अनुसार यह वारदात गुरुवार शाम करीब 6 बजे हुई। अज्ञात बदमाशों ने गोपाल शर्मा को गर्दन और सीने में गोली मारी और मौके से फरार हो गए। दो गोलियां लगने से वह जमीन पर गिर पड़े और तड़पने लगे। कुछ देर बाद जब गोपाल का पोता अंकुश वहां पहुंचा तो अपने दादा को तड़पते देख शोर मचाया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें:बगीचे में पार्टी कर रहे दोस्तों के बीच हुआ झगड़ा, युवक की गोली मारकर हत्या

सूचना मिलने पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर वासुदेव राय, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआई आशुतोष कुमार त्रिपाठी समेत अन्य पुलिसकर्मी और सशस्त्र पुलिस बल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीपीओ ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

इस वारदात के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके घर में खुशियों का त्योहार मातम में बदल गया है। पुलिस परिजन से भी मामले की जानकारी ले रही है। फिलहाल हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें