Hindi Newsबिहार न्यूज़Many BPSC teachers job in danger education department is checking their documents

बीपीएससी से नियुक्त कई शिक्षकों की नौकरी खतरे में, शिक्षा विभाग कर रहा प्रमाण पत्रों की जांच

बीपीएससी से हाल ही में चयनित कई शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। सीटेट में 60 फीसदी से कम अंक प्राप्त कर नौकरी पाने वाले बाहरी अभ्यर्थियों पर गाज गिरने वाली है। शिक्षा विभाग इसकी जांच में जुटा है, ऐसे शिक्षकों के प्रमाण-पत्र की जांच की जा रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 16 Sep 2024 01:52 PM
share Share

BPSC Teacher: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से नियुक्त कई शिक्षकों की नौकरी खतरे में है। केंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटेट) में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त कर बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बने लोगों की नौकरी जा सकती है। सीटेट में कम से कम 60 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते थे। लेकिन सीटेट में 60 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी शिक्षक बन गए हैं। अब शिक्षा विभाग ने नियमों के विरूद्ध शिक्षक बने अभ्यर्थियों की जांच शुरू कर दी है।

कार्रवाई की जद में सीटेट वर्ग एक से पांचवी कक्षा के विभिन्न विद्यालयों में बहाल शिक्षक शामिल हैं। इसके तहत मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड से दो, बिहारीगंज से दो, चौसा से दो, गम्हरिया से एक, मधेपुरा से दो, कुमारखंड से दो, मुरलीगंज से एक, पुरैनी से छह, उदाकिशुनगंज से एक, सिंहेश्वर से चार, घैलाढ़ से एक, ग्वालपाड़ा से तीन उदाकिशुनगंज से एक, शंकरपुर से एक सहित अन्य शिक्षक शामिल हैं।

ऐसे शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच डीपीओ स्थापना कार्यालय में शुरू हो गई है। इसके तहत दूसरे राज्य से नियुक्त होने वाले शिक्षकों कों 60 प्रतिशत से कम अंक आने पर सेवा से हटाने का निर्देश प्राप्त है। डीपीओ स्थापना के नेतृत्व में 33 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों कों जांच की जा रही है। इसके तहत सीटेट का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, जाति, आवासीय, आधार कार्ड सहित मूल प्रति के अलावा एक स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्र की प्रति भी ली जा रही है।

ये भी पढ़ें:नाव पर चढ़ते समय गंगा नदी में बहा शिक्षक, स्कूल जाने के दौरान हादसा

मालूम हो कि सीटेट में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले 347 बीपीएससी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच 9 जुलाई 2024 को की गई थी। डीपीओ स्थापना मिथिलेश कुमार ने बताया कि पूर्व में 347 बीपीएससी से बहाल शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए शिविर लगाया गया था। जिसमें 33 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पाई थी। इस स्थिति में दूसरा शिविर शनिवार को लगाया गया। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्रों की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें