नाव पर चढ़ते समय गंगा नदी में बहा बीपीएससी शिक्षक, स्कूल जाने के दौरान हादसा
पटना के दियारा इलाके में स्थित स्कूल जाने के लिए नाव पर सवार हुए बीपीएससी शिक्षक गंगा नदी में गिर गया। उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बिहार पटना जिले में नसीरगंज घाट पर बीपीएससी से चयनित एक शिक्षक गंगा नदी में बह गया। यह हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे दानापुर पुलिस थाना अंतर्गत नासिरगंज घाट पर हुआ। बीपीएससी शिक्षक की पहचान 25 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। शिक्षक की तलाश जारी है। उनकी डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा और सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया। डीएम के निर्देश पर प्रखंड विकास अधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शुक्रवार शाम तक गोताखोर गंगा नदी के तेज बहाव में शिक्षक की तलाश करते रहे। फिलहाल शिक्षक के शव का कोई पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार लापता शिक्षक अविनाश कुमार फतुआ के सरथुआ इलाके के रहने वाले हैं। उनकी उपक्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटा कसिमचक दियारा में तैनाती है। रोजाना की तरह वे सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले। अविनाश की सहकर्मी पल्लवी कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका स्कूल दियारा इलाके में है। हमेशा की तरह अविनाश फतुहा से बाइक पर सवार होकर दानापुर आए। फिर यहां से अपनी बाइक और कक्षा 9 के पेपर को नाव पर लोड किया। जैसे ही वे नाव पर चढ़ने लगे तो पीछे से एक दूसरी बोट ने आकर टक्कर मार दी। इससे अविनाश का संतुलन बिगड़ गया और वे नदी में जा गिरे।
शिक्षिका पल्लवी ने कहा कि हमने तुरंत मदद के लिए चिल्लाया और पानी के अंदर रस्सी फेंकी। इस घटना के बाद सभी नाविक मौके से भाग निकले, किसी ने शिक्षक को बचाने की कोशिश नहीं की। अविनाश कुमार की पिछले साल बीपीएससी शिक्षक बहाली फेज 1 परीक्षा पास करने के बाद नौकरी लगी थी। वह 9वीं और 10वीं के टीचर थे।
अविनाश के साथ नाव से जाने वाले एक अन्य शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि हम पहले ही प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को गंगा में तेज बहाव के बारे में जानकारी दे चुके हैं। उनसे दियारा इलाके के स्कूलों को बंद करने का भी आग्रह किया गया। मगर इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया। अब हमारा एक सहकर्मी गंगा में डूब गया है।
उन्होंने बताया कि नाव के जरिए गंगा नदी को पार करने में 20 से 25 मिनट का समय लगता है। मगर तेज बहाव के दौरान इसमें सफर करना बहुत ही डरावना होता है। शुक्रवार सुबह हुई इस घटना के बाद गंगा घाट पर बड़ी संख्या में शिक्षक जुट गए और उन्होंने नासिरगंज में जाम लगा दिया। उन्होंने दियारा के स्कूलों को बंद करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
पाटलिपुत्र से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों और अविनाश कुमार के परिवार से बात की। दानापुर के एसडीपीओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि लापता बीपीएससी शिक्षक अविनाश कुमार की तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।