Hindi Newsबिहार न्यूज़Manish Yadav carrying a reward of 50 thousand killed in a police encounter an STF jawan injured Gopalganj Bihar

50 हजार का इनामी मनीष यादव पुलिस एनकाउंटर में ढेर, एसटीएफ के एक जवान को भी गोली लगी

  • पुलिस की गोली से कुख्यात अपराधी मनीष यादव की मौत हो गई। जबकि एसटीएफ का एक जवान जख्मी हो गया। जख्मी जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 8 Feb 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
50 हजार का इनामी मनीष यादव पुलिस एनकाउंटर में ढेर, एसटीएफ के एक जवान को भी गोली लगी

खबर बिहार के गोपालगंज से है जहां पुलिस एनकाउंटर में इनामी कुख्यात मनीष यादव मारा गया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के पास नहर पुल पर कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली से कुख्यात अपराधी मनीष यादव की मौत हो गई। जबकि एसटीएफ का एक जवान जख्मी हो गया। जख्मी जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया। पुलिस अपराधी के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में जुट गई है।

मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव निवासी कुख्यात 50 हजार का इनामी बदमाश मनीष यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक मनीष यादव को पुलिस गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रामपुर खुर्द नहर पुल के रास्ते जा रही थी। इसी बीच इसकी सूचना कुछ अन्य बदमाशों को लग गई और मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। इस घटना में एक एसटीएफ के जवान रौशन कुमार के हाथ में गोली लग गई। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

गोलीबारी में घिरी पुलिस और एसटीएफ़ की टीम ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की गोली से कुख्यात मनीष यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी अपराधी एवं पुलिस के जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुख्यात मनीष यादव की मौत हो गई। वही एसटीएफ के जवान रौशन कुमार का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है। इस मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुख्यात अपराधी और 50 हजार का इनामी बदमाश मनीष यादव उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव का निवासी था। पुलिस उसे लेकर आ रही थी कि इसी बीच कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके बाद कुख्यात मनीष यादव भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। जिसमें एसटीएफ के जवान को गोली लग गई। वहीं आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें कुख्यात मनीष यादव जख्मी हो गया था। जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

बताया जाता है कि मृतक मनीष यादव पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में हुए पूर्व मुखिया पति शिक्षक अरविंद यादव हत्याकांड में भी शामिल था। मनीष यादव इलाके में दहशत का पार्याय बनता जा रहा था। पुलिस को इस एक्शन से विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत मिलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें