आयुष जायसवाल ने नासिर पठान बन महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी, बिहार से गिरफ्तार
- पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक आयुष कुमार जायसवाल ने कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी दी थी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम आयुष कुमार जायसवाल है। उसने पिछले दिनों नासिर पठान के नाम से सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेला को उड़ान की धमकी दी थी। इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। यूपी पुलिस ने उसे पूर्णिया जिले की भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत स्थित वार्ड 4 से गिरफ्तार किया।
भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष ने नासिर बनकर 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उसमें महाकुंभ में बम धमाका करने की धमकी दी गई थी। यूपी की प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और जांच शुरू की।
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि शहीदगंज से आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। उसके संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है। यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा। 12 साल में एक बार होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। इस दौरान प्रयागराज में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। महाकुंभ मेले में सुरक्षा की दृष्टि से यूपी पुलिस की पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी की जा रही है।