Hindi Newsबिहार न्यूज़man who threaten bomb blast in mahakumbh mela arrested by up police in bihar purnia district

आयुष जायसवाल ने नासिर पठान बन महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी, बिहार से गिरफ्तार

  • पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक आयुष कुमार जायसवाल ने कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी दी थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पूर्णियाSun, 5 Jan 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम आयुष कुमार जायसवाल है। उसने पिछले दिनों नासिर पठान के नाम से सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेला को उड़ान की धमकी दी थी। इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। यूपी पुलिस ने उसे पूर्णिया जिले की भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत स्थित वार्ड 4 से गिरफ्तार किया।

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष ने नासिर बनकर 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उसमें महाकुंभ में बम धमाका करने की धमकी दी गई थी। यूपी की प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और जांच शुरू की।

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि शहीदगंज से आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। उसके संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा: 2 जोड़ी और विशेष ट्रेनें चलेंगी

बता दें कि प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है। यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा। 12 साल में एक बार होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। इस दौरान प्रयागराज में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। महाकुंभ मेले में सुरक्षा की दृष्टि से यूपी पुलिस की पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें