man shot dead during mobile snatching in siwan district bihar बिहार में मोबाइल छिनने के दौरान युवक की हत्या, सरेआम गोली मार कर भागे बदमाश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman shot dead during mobile snatching in siwan district bihar

बिहार में मोबाइल छिनने के दौरान युवक की हत्या, सरेआम गोली मार कर भागे बदमाश

आशीष अपराधियों का विरोध करते हुए उनसे भिड़ गया। अपराधियों व आशीष के बीच हुई हाथापाई में एक अपराधी ने आशीष को गोली मार दी। साथ ही अपराधी गोरेयाकोठी की तरफ फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने जामो पुलिस व 112 पुलिस को सूचना दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सीवानSun, 13 Oct 2024 06:57 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में मोबाइल छिनने के दौरान युवक की हत्या, सरेआम गोली मार कर भागे बदमाश

बिहार के सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के मराछी गांव में शनिवार की शाम लगभग 4 बजे मोबाइल फोन छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक आशीष कुमार उर्फ अमित कुमार सिंह मराछी गांव के सुवेश सिंह का पुत्र था। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि बेटा आशीष उर्फ अमित घर से खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बघौच बाबा के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया।

आशीष अपराधियों का विरोध करते हुए उनसे भिड़ गया। अपराधियों व आशीष के बीच हुई हाथापाई में एक अपराधी ने आशीष को गोली मार दी। साथ ही अपराधी गोरेयाकोठी की तरफ फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने जामो पुलिस व 112 पुलिस को सूचना दी। वहीं जख्मी हालत में आशीष को उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में हो गई। टाउन थाने की पुलिस मृतक के पिता का बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराई।

इधर, एसपी अमितेश कुमार ने बताया की सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए जामो बाजार थानाध्यक्ष व डायल 112 घटनास्थल पर पहुंची। यहां एक युवक को घायल अवस्था में पाया गया। आसपास के लोगों के पूछताछ से ज्ञात हुआ कि आपसी वाद विवाद में गोली चलाई गई है, घटना के कारण के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।