Hindi Newsबिहार न्यूज़man committed suicide after could not select in bihar police recruitment exam

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की मेधा सूची में नहीं आया नाम, परेशान युवक ने दी जान; परिवार में कोहराम

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक मेधा सूची में युवक का नाम आया था। लेकिन अंतिम मेधा सूची में नाम नहीं आने पर यह युवक काफी परेशान था। आखिरकार तनाव में आकर उसने यह कदम उठा लिया। युवक की मौत से घरवाले परेशान हैंं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, देव, औरंगाबादSun, 11 May 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की मेधा सूची में नहीं आया नाम, परेशान युवक ने दी जान; परिवार में कोहराम

बिहार के औरंगाबाद जिले में देव थाना क्षेत्र के बरहेता टोले मोरवा गांव के 29 वर्षीय युवक संजीत कुमार ने बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की अंतिम मेधा सूची में नाम नहीं आने से आहत होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। संजीत ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था और प्रारंभिक मेधा सूची में उनका नाम शामिल था।

अंतिम परिणाम में जगह नहीं बना पाने की निराशा ने उन्हें इस कदर तोड़ दिया कि उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। इस घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया है। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

ये भी पढ़ें:झपटमारों से मोबाइल बचाने के दौरान चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौत के बाद बवाल
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पटना में NEET की परीक्षा देने गया छात्र लापता, शिकायत लेकर थाने में पहुंचे परिजन
अगला लेखऐप पर पढ़ें