Hindi Newsबिहार न्यूज़Student who went for neet exam missing from patna

पटना में NEET की परीक्षा देने गया छात्र लापता, शिकायत लेकर थाने में पहुंचे परिजन

बताया जा रहा है कि नालंदा के दाहाविगहा विशुनपुर गांव निवासी रमेश प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार (20 वर्ष) पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। बताया जाता है कि रोहित 5 मई को नीट की परीक्षा देने के लिए पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के जोगीपुर के किराए के मकान से निकला था।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 11 May 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
पटना में NEET की परीक्षा देने गया छात्र लापता, शिकायत लेकर थाने में पहुंचे परिजन

नीट यूजी की परीक्षा देने के लिए पटना के एक केंद्र पर गया छात्र गायब हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप हो गया। इसे लेकर पत्रकार नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है। नालंदा के दाहाविगहा विशुनपुर गांव निवासी रमेश प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार (20 वर्ष) पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। बताया जाता है कि रोहित 5 मई को नीट की परीक्षा देने के लिए पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के जोगीपुर के किराए के मकान से निकला था।

इसके बाद वो परीक्षा केंद्र से गायब हो गया। जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो वे लोग पटना पहुंचे और खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद रमेश प्रसाद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे सर गणेश दत्त स्कूल में नीट के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। लेकिन वहां कोई जानकारी नहीं मिली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें