युवक को बेरहमी से पीटा, फिर उसके शर्ट से ही गला घोंटकर मारा; मुजफ्फरपुर में मर्डर से सनसनी
मुजफ्फरपुर जिले के औराई में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की पिटाई के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई। फिर शव को नदी किनारे फेंककर बदमाश भाग गए।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद हत्या कर दी गई। मामला औराई इलाके का है। युवक के शव को बागमती नदी के दक्षिणी तटबंध पर महेशवाड़ा गांव के पास फेंक दिया गया। बुधवार सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अज्ञात हत्यारों ने युवक की पहले बेरहमी से पिटाई की, फिर उसके शर्ट से ही गला घोंट कर उसे मार डाला। मृतक की उम्र करीब 25 साल थी।
पशुपालक और किसानों ने सुबह में युवक का शव तटबंध किनारे देखा। शोर मचाने पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे ट्रेनी डीएसपी अभिजीत अलकेश ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मृत युवक की जेब से कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। शव का फोटो सभी थाने में भेजा गया है। उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
लोगों ने बताया कि जिस तरह मृतक की जीभ बाहर निकली हुई है, इससे लगता है कि कोई उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक कर गया है। युवक की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। लोगों में हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि, असली वजह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद और सूचना अन्य थाने से प्राप्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।