Hindi Newsबिहार न्यूज़Make women pregnant get Rs 25 lakh Thugs arrested fraud in name of unique job

'महिलाओं को गर्भवती बनाओ और 25 लाख पाओ', अनोखी नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरफ्तार

बिहार के नवादा में पुलिस ने महिलाओं को गर्भवती बनाने की जॉब के नाम पर कई राज्यों के लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवादाSat, 11 Jan 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on

डिजिटल युग में आम लोगों को ठगने के लिए साइबर ठग नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। हाल ही में महिलाओं को गर्भवती बनाने यानी प्रेग्नेंट करने की एक अनोखी नौकरी देने के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। बिहार के नवादा में साइबर थाने की एसआईटी ने बेबी बर्थ सर्विस के नाम से देशभर के लोगों से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। आरोपी निसंतान महिलाओं को गर्भवती करने का ऑफर देकर 25 लाख देने का वादा करते थे, फिर अपने जाल में फंसाकर युवकों से पैसे ऐंठ लेते थे। गर्भवती नहीं होने पर भी 5 लाख रुपये देने की बात कही जाती। इस साइबर अपराधी गैंग के सदस्य कई राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं।

नवादा पुलिस की ओर से बीते सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसआईटी ने नारदीगंज थाना इलाके के कहुआरा गांव से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनकी उम्र 19 से 20 साल के बीच है। इनके फोन से व्हाट्सएप चैट, फोटो, ऑडियो, वीडियो और लेनदेन का बड़ी संख्या में डेटा बरामद किया गया।

प्ले बॉय सर्विस के नाम पर ऐड चलाते और लोगों को अपने जाल में फंसाते

पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर प्ले बॉय सर्विस और ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस के नाम से सोशल मीडिया पर विज्ञापन चलाया जा रहा था। इनका मकसद था कि ये लोगों को मां नहीं बन पाने वाली महिलाओं को गर्भवती बनाने की नौकरी देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते। विज्ञापन से जुड़ने वाले लोगों आधार, पैन, अकाउंट नंबर और सेल्फी मोड में एक फोटो मांगा जाता था।

ये भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड का नया हथकंडा, अब रुपए लौटाने का लालच दे फिर ठगने की साजिश

आरोपी लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले 500 रुपये लेते। फिर अन्य शुल्कों के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते। पुलिस के अनुसार यह नेटवर्क बहुत लंबा है। इसका सरगना कोई और बताया जा रहा है। नवादा से गिरफ्तार अपराधियों को दिल्ली में बैठे किसी शख्स द्वारा डेटा उपलब्ध कराया जाता था। पुलिस फिलहाल इनकी तलाश में जुटी है।

पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वे लोग किसी व्यक्ति के प्रभाव में आकर इस गिरोह से जुड़ गए थे। इनमें से एक आरोपी ट्रक ड्राइवर है तो दूसरा गोलगप्पे बेचने का काम करता है। दिसंबर 2023 में भी नवादा पुलिस ने मुफस्सिल थाना इलाके से ऐसे ही एक साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो प्रेग्नेंट करने के नाम पर ठगी कर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें