Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Major reshuffle in Bihar Police Many SPs changed 15 IPS transferred

बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल; कई एसपी बदले गए, 15 आईपीएस का तबादला

बिहार में शनिवार को 15 आईपीएस का ट्रांसफर हुआ। जिसमें कई एसपी को इधर से उधर किया गया। कईयों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुभांक मिश्र को पटना का सिटी एसपी (पूर्वी), स्वीटी सहरावत को सिटी एसपी (मध्य) और सरथ आरएस को सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया है। जबकि अपराजित को पटना का नया यातायात एसपी बनाया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोSat, 14 Sep 2024 02:38 PM
share Share

राज्य सरकार ने शनिवार शाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें से पांच पटना में ग्रामीण, यातायात पुलिस अधीक्षक तथा सिटी एसपी के रूप में तैनात किये गये हैं। अपराजित को पटना का नया यातायात एसपी और विश्वजीत दयाल को पटना का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है। शुभांक मिश्र को पटना का सिटी एसपी (पूर्वी), स्वीटी सहरावत को सिटी एसपी (मध्य) एवं सरथ आरएस को सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया है।

गृह विभाग के अनुसार पटना ग्रामीण एसपी बनाए गए विश्वजीत दयाल फिलहाल प्रशिक्षण में हैं। उनके प्रशिक्षण से लौटने तक पटना के पुलिस अधीक्षक, प्रशासन सतीश कुमार को ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शनिवार को गृह विभाग ने सभी 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की।

राकेश दुबे बी-सैप के एआईजी बने

अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी विद्यासागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। शेरघाटी, गया के एसडीपीओ के. रामराज को भागलपुर नया सिटी एसपी नियुक्त किया गया है। फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ विक्रम सिहाग को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राकेश कुमार दूबे को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) का सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

ये भी पढ़े:बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 8 ADG रैंक के अधिकारियों समेत 9 आईपीएस का तबादला

अशोक चौधरी दरभंगा के सिटी एसपी बने

पटना के यातायात एसपी अशोक कुमार चौधरी को दरभंगा के सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक कोटा किरण कुमार को डेहरी, रोहतास एसडीपीओ-1, पटना की सहायक पुलिस अधीक्षक भावरे दीक्षा अरुण को सीआईडी, पटना में सहायक पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह को गया के शेरघाटी का एसडीपीओ-1, भागलपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव को पटना सदर का एसडीपीओ- 1 बनाया है।

ये भी पढ़े:बिहार में 29 आईपीएस अफसरों का तबादला, 15 जिलों के एसपी बदले गए

जबकि पूर्णिया के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा को पटना सिटी का एसडीपीओ-1 बनाया गया है। गृह विभाग की एक अन्य अधिसूचना के अनुसार औरंगाबाद के एसपी डॉ. स्वपना गौतम मेश्राम को बी-सैप-17, बोधगया का समादेष्टा (कमांडेंट) बनाया गया है जबकि बी-सैप-3, बोधगया के कमांडेंट दीपक रंजन को बी-सैप-17 के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

नैयर हसनैन खान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये

भारतीय पुलिस सेवा के 1996 बैच के अधिकारी एवं आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। वे केंद्र सरकार में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात होंगे। वे पदभार ग्रहण करने की तिथि से अगले पांच वर्षो के लिए वहां रहेंगे। उनकी सेवा को केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी गयी है। शनिवार को गृह विभाग ने उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए सहमति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। श्री खान को एसएसबी में योगदान कर उसकी रिपोर्ट गृह विभाग को देने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें