Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Major administrative reshuffle in Bihar 13 IAS officers transferred three officers given additional charge

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला, तीन अफसरों को अतिरिक्त प्रभार

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य सरकार ने 13 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। और तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 31 Aug 2024 03:14 PM
share Share

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। वहीं, तीन आईएएस अधिकारियों को विभिन्न विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, मगध, सारण एवं तिरहुत प्रमंडल के आयुक्तों का भी तबादला कर दिया गया है। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को समाज कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। उन्हें बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, वंदना प्रेयषी को बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के एमडी के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है।

सहकारिता एवं लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। श्री मल्ल अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त एवं विशेष कार्य पदाधिकारी तथा बिहार भवन, नई दिल्ली में स्थानीय आयुक्त के पद पर पूर्व की तरह बने रहेंगे। विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा को मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। वे बिपार्ड, गया के अपर महानिदेशक के भी प्रभार में रहेंगे।

वाणिज्य-कर विभाग की सचिव प्रतिमा एस के वर्मा को विज्ञान, प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। वो बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के अपर मिशन निदेशक के प्रभार में भी रहेंगी। सारण के प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम. को तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर का आयुक्त बनाया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है, जो बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

विज्ञान, प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है, जो अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। बिहार भवन, नई दिल्ली के स्थानीक आयुक्त कुंदन कुमार को बियाडा के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही, आलोक रंजन घोष को बियाडा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

सहकारिता विभाग के विशेष सचिव डॉ. वीरेंद्र प्रसाद यादव को कृषि विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। लघु जल संसाधन विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय को कला संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है। वे बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। वे पथ निर्माण के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

वहीं, खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग का सचिव बनाया गया है। अगले आदेश तक वे खान सचिव एवं सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा को सारण प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह को वित्त सचिव (संसाधन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह को वाणिज्य-कर विभाग का सचिव बनाया गया है। हालांकि, वे स्वास्थ्य सचिव एवं अपर आयुक्त, वस्तु एवं सेवा कर के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। नगर विकास विभाग की सचिव डॉ. आशिमा जैन को परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही, कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल को परिवहन सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें