Hindi Newsबिहार न्यूज़Major accident in Muzaffarpur Car of devotees returning from Mahakumbh rammed into truck 2 women killed 7 injured

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, बैंक मैनेजर की पत्नी समेत 2 की मौत

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार मंगलवार तड़केे मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना इलाके में ट्रक के पीछे घुस गई। जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, सरैया/मुजफ्फरपुरTue, 18 Feb 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, बैंक मैनेजर की पत्नी समेत 2 की मौत

मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के ऐमा स्थित एनएच 722 पर टोल प्लाजा से पहले मंगलवार की अहले सुबह ट्रक से कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि बच्चे सहित 7 यात्री घायल हो गए। कार सवार सभी यात्री कुंभ से वापस लौट रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस सभी घायलों को एनएचआई के एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी सरैया पहुंची। जहां चिकित्सक ने धनबाद जिला के मोहदा, कुंजी, निवासी रितेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी (34) एवं नवादा जिले के नरहट, सहजागीपुर निवासी राकेश कुमार की पत्नी रेवी देवी (40) को मृत घोषित कर दिया गया।

जो झंझारपुर स्थित मोरल ग्रुप की फाइनेंशियल कंपनी के प्रबंधक रितेश कुमार और मधेपुरा बैंक के प्रबंधक राकेश कुमार की पत्नी हैं। दोनों लोगों का परिवार महाकुंभ स्नान के लिए गया था। घायलों का इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में चल रहा है। जिसकी पुष्टि स्टाफर राजेश कुमार साहू ने की है। दोनों परिवारों के लोग झंझारपुर से महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे ऑटो को बेकाबू ट्रक ने ठोका, महिला श्रद्धालु की मौत; 5 घायल
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो मुजफ्फरपुर में पलटी, 5 की मौत, 4 की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे बिहार के पति-पत्नी समेत 3 की मौत, ट्रक ने उनकी कार को रौंदा

वहीं राकेश कुमार, रितेश कुमार, हर्षित कुमार, लड्डू कुमार, रक्षिता कुमारी, रेशमी कुमारी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि एक 7 सीटर कार से सभी लोग प्रयागराज से कुंभ स्नान कर के वापस लौट रहे थे। अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे टोल प्लाजा से पहले ट्रक में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया।

जहां दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें