Hindi Newsबिहार न्यूज़mai inko bhaga kar le aai case na kare girl said in a viral video with lover

मैं इनको भगा कर ले आई, केस ना करें; प्रेमी संग वीडियो बना बोली प्रेमिका

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि निक्की कहती है, ‘हम रामपूजन कुमार से बहुत प्यार करते हैं। 7-8 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। हम उसने बहुत प्यार करते हैं। जब घऱ के लोगों को इस बारे में पता चला तो मैं खुद इनके साथ भाग कर आ गई। मैंने ही इनको साथ भागने के लिए कहा था।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पश्चिमी चंपारणTue, 24 Dec 2024 11:04 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में एक प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में लड़की कह रही है कि उसने ही अपने प्रेमी को भगाया है और उनपर केस नहीं किया जाए। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वीडियो में दिख रही लड़की का नाम निक्की कुमारी है। जबकि लड़के का नाम रामपूजन कुमार है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया का है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निक्की कुमारी ने अपील की है कि उनके पति या ससुराल वालों पर कोई केस नहीं दर्ज किया जाए। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है। यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना आधार कार्ड और स्कूल का सर्टिफिकेट भी वायरल किया है।

वायरल वीडियो मेें लड़की ने क्या कहा…

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि निक्की कहती है, ‘हम रामपूजन कुमार से बहुत प्यार करते हैं। 7-8 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। हम उसने बहुत प्यार करते हैं। जब घऱ के लोगों को इस बारे में पता चला तो मैं खुद इनके साथ भाग कर आ गई। मैंने ही इनको साथ भागने के लिए कहा था। मैं ही इनको भगा कर ले आई, ये नहीं लाए थे। मैंने कहा था कि चलो, मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगी, जीउंगी औऱ मर जाउंगी। हम जहां भी हैं बहुत खुश हैं। हम यहीं कहेंगे कि इनके उपर या इनके घर के लोगों के उपर कोई कड़ाई ना बरती जाए या केस नहीं किया जाए।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें