Hindi Newsबिहार न्यूज़Mahagathbandhan will hold joint conference in every district block dates will decided by the coordination committee

हर जिले और प्रखंड में महागठबंधन करेगा साझा सम्मेलन, उपसमिति का होगा गठन

बिहार चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को महागठबंधन की तीसरी बैठक में अहम फैसला लिया गया है। जिसके तहत हर जिले और प्रखंड में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। तारीखें समन्वय समिति तय करेगी

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 4 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
हर जिले और प्रखंड में महागठबंधन करेगा साझा सम्मेलन, उपसमिति का होगा गठन

पटना के दीघा आशियाना रोड के एक रिसोर्ट में महागठबंधन की रविवार को विशेष बैठक हुई। जिसमें बिहार चुनाव के मद्देनजर हर जिले और प्रखंड में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसें महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम की तारीखों का फैसला समन्वय समिति की बैठक में होगा। साथ ही एक उपसमिति बनेगी जो चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन से मिला करेगी। इस उपसमिति में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे। आपको बता दें महागठबंधन की ये तीसरी बैठक है। रविवार को हुई गठबंधन की बैठक को संवाद कार्यक्रम नाम दिया गया है।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, दीपांकर, कृष्ण अल्लावारू, रामनरेश पांडे, मुकेश सहनी के अलावा घटक दल के सभी नेता, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ। घटक दलों के जिलास्तर के नेताओं की यह पहली बैठक है। वहीं महागठबंधन की तीसरी मीटिंग है।

बैठक से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन का एक ही एजेंडा क्लियर है, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाना है। कहीं ना कहीं अभी जनता की सरकार नहीं ब्यूरोक्रेट की सरकार है, जिसे हमें हटाना है। गांव और पंचायतों में भ्रष्टाचार व्याप्त है, कहीं भी बिना पैसे के काम नहीं हो रहा है। वहीं महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर कहा कि, कोई भी कंफ्यूजन नहीं है, जिनके पास वोट है, जिसके पास ताकत है, वही व्यक्ति लीड करेंगे।

ये भी पढ़ें:लालू के नाम खुला पत्र या गुनाहनामा? मोदी के नाम तेजस्वी के खत पर जडीयू का पलटवार
ये भी पढ़ें:4 भागे 24 आएंगे, भगाने वाले को हम बिहार से भगाएंगे; ओवैसी ने तेजस्वी को ललकारा
ये भी पढ़ें:बिहार में नई सरकार बनाइए, लंपट का इलाज होगा; अति पिछड़ा रैली में गरजे तेजस्वी
अगला लेखऐप पर पढ़ें