Meeting Held to Maintain Peace in Border Areas SDO and DSP Emphasize Coordination with Nepalese Authorities सीमा पर शांति बनाने में पुलिस व एसएसबी की भूमिका अहम, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMeeting Held to Maintain Peace in Border Areas SDO and DSP Emphasize Coordination with Nepalese Authorities

सीमा पर शांति बनाने में पुलिस व एसएसबी की भूमिका अहम

हरलाखी थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा और एसडीपीओ निशिकांत भारती ने सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। अधिकारियों ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 14 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
सीमा पर शांति बनाने में पुलिस  व एसएसबी की भूमिका अहम

हरलाखी,एसं.। हरलाखी थाना परिसर में मंगलवार को बेनीपट्टी एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा व एसडीपीओ निशिकांत भारती के नेतृत्व में सीमावर्ती इलाके के विभिन्न अधिकारियों संग बैठक की गई। जिसमें बीडीओ रविशंकर पटेल, सीओ रीना कुमारी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनुप कुमार, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के अलावा एसएसबी 48 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट विग्नेश टी, एसी पारस राठी व इंस्पेक्टर सुनील दत्त शामिल हुए। बैठक में एसडीएम ने कहा बॉर्डर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस, एसएसबी व नेपाली सुरक्षा अधिकारियों की अहम भूमिका है। इसमे जरूरत पड़ने पर नेपाल के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है।

भारत पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि न हो इसके लिए प्रत्येक चौक चौराहों पर चौकसी बरतने की जरूरत है। वहीं एसडीपीओ ने कहा थाना क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की रोकथाम को लेकर नियमित गश्ती व वाहनों का सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। थाना के सभी अधिकारी अलग अलग जगहों पर नेपाल के तरफ से आने वाले लोगों का बारीकी से जांच करेंगे। बैठक में मौजूद एसएसबी के अधिकारियों ने भारत-नेपाल के बीच आवागमन के सभी मार्गों पर नियमित गश्ती करने की बात पर बल दिया गया। बैठक में पुलिस व एसएसबी अधिकारियों के अलावा कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।