कड़ी सुरक्षा में बीएड द्वितीय खंड के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा शुरू
एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर बीएड द्वितीय खंड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। परीक्षा दो केंद्रों, बीएम कॉलेज रहिका और एमएलएस कॉलेज सरसोपाही में आयोजित की गई। दोनों केंद्रों पर कुल 902...

मधुबनी, एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर बीएड द्वितीय खंड सत्र 2023-25 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बीएम कॉलेज रहिका एवं एमएलएस कॉलेज सरसोपाही बनाया गया है। दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन 2 बजे से 5 बजे तक एक ही पाली में हो रहा है। दोनों परीक्षा केंद्रों पर जिला के सात बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। मंगलवार को बीएम कॉलेज राहिका परीक्षा केंद्र पर किरण शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पंडौल,वीबीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बसैठा बेनीपट्टी मिथिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मधुबनी के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।
जबकि एम एल एस कॉलेज सरसोंपाही परीक्षा केंद्र पर आरके कॉलेज मधुबनी के शिक्षा शास्त्र विभाग के छात्र छात्राएं सहित मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मधुबनी, मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मधेपुर, एवं शहीद वीर अली शिक्षक शिक्षक महाविद्यालय सकरी मधुबनी के छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। एलएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार ओझा ने बताया कि दोनों परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की पारदर्शिता के लिए एलएनएमयू के परीक्षा विभाग द्वारा पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। मंगलवार को परीक्षा स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा 20 मई तक होगी। मंगलवार को कोर्स 7 बी पेडागोजी विषय के अंतर्गत गणित, बायोलॉजिकल साइंस, इतिहास, भूगोल ,राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान एवं दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। मंगलवार को एमएलएस कॉलेज सरसोपाही के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ कृष्णकांत झा ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या 502 थी, जिसमें चार परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। 498 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बीएम कॉलेज रहिका के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की कुल संख्या 400 थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।