Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीFirst Worship of Lord Vishwakarma at Jhajharpur Hospital Promotes Religious Harmony

अनुमंडलीय अस्पताल में पहली बार हुई विश्वकर्मा पूजा

झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में पहली बार डॉ शाहिद सैफरुद्दीन की अगुवाई में बाबा विश्वकर्मा जी की तस्वीर स्थापित कर पूजा की गई। इस आयोजन ने धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा दिया। अस्पताल के कई चिकित्सकों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 18 Sep 2024 05:06 PM
share Share

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में पहली बार दंत चिकित्सक डॉ शाहिद सैफरुद्दीन की अगुवाई में सबसे बड़े शिल्पकार बाबा विश्वकर्मा जी का तस्वीर स्थापित कर धार्मिक अनुष्ठानों और श्रद्धा के साथ पूजा की गई। डॉ शाहिद सैफरुद्दीन द्वारा बाबा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाना धार्मिक सहिष्णुता और आपसी भाई चारे को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा की बाबा विश्वकर्मा हम सभी के लिए सबसे बड़े गुरु हैं। उनका विधिवत पूजा करना हम सभी का कर्तव्य है। पूजा स्थल पर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. बिमलेंदु कुमार, डा. इमरान आलम, डा. साकेत चौधरी, डा. मेहर आजम के अलावा अस्पताल कर्मी शामिल थे। वही बाबा विश्वकर्मा पूजा को लेकर झंझारपुर के विभिन्न जगहों पर भी बाबा विश्वकर्मा का भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें