Massive Devotion on Maha Shivratri Thousands Gather at Singheshwar Temple बाबा नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMassive Devotion on Maha Shivratri Thousands Gather at Singheshwar Temple

बाबा नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब

महाशिवरात्रि पर बाबा नगरी सिंहेश्वर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 4 बजे से ही मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह का पट खोला। बिहार, उत्तर प्रदेश, नेपाल, झारखंड और पश्चिम बंगाल से हजारों श्रद्धालुओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 27 Feb 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
बाबा नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर बाबा नगरी सिंहेश्वर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुबह 4 बजे ही सरकारी पूजा के बाद बाबा मंदिर के गर्भगृह का पट खोल कर अरघा लगा दिया। हर हर महादेव के जयकारे के साथ दिन भर श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते रहे। भोलेनाथ का जलाभिषेक करने बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, नेपाल, झारखंड और पश्चिम बंगाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के बारात निकलने तक लगी रही। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंगलवार के रात से ही श्रद्धालुओं के बाबा मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। भक्तों ने पूरे दिन अर्घा के द्वारा कामना लिंग महादेव का जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर सहित नगर के आसपास का क्षेत्र पूरे दिन भोलेनाथ के भक्तों से पटा रहा। बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए नेपाल के तराई इलाकों के साथ-साथ कई राज्य के लोग सिंहेश्वर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।