जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन
मुंगेर में शनिवार को जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार सरकार के दो मंत्री शामिल हुए। कार्यकर्ताओं में उत्साह था, जिससे शहर का यातायात प्रभावित हुआ। सम्मेलन में...
मुंगेर । शनिवार को नगर भवन मैदान में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं मुंगेर के सांसद ललन सिंह के अलावा बिहार सरकार के दो मंत्री भाग ले रहे हैं । सम्मेलन को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर दिखा। जहां पर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ो वाहन कार्यकर्ता को लेकर मुंगेर पहुंचे थे। जिससे कुछ समय के लिए शहर का यातायात प्रभावित हो गया। हालांकि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद दिखी,वहीं अपने नेता को खुश करने के लिए जदयू कार्यकर्ता ढोल, नगाड़े, घोड़ा और डीजे के साथ सम्मेलन में शरीक होने पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।