खिलाड़ियों को रैकेट से मारने, गाली गलौज करने वाले मधेपुरा ADM सस्पेंड, वायरल वीडियो की जांच में दोषी
बैडमिंटन खेलने के दौरान शिशिर मिश्रा की ओर से स्थानीय खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज और बैडमिंटन रैकेट फेंककर मारने की घटना का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी जांच मधेपुरा के जिला पदाधिकारी ने करायी थी। जांच में वीडियो सही पाये जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया गया है
मधेपुरा के तत्कालीन अपर समाहर्ता विभागीय जांच शिशिर कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। स्थानीय खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज और बैडमिंटन रैकेट फेंककर मारने की घटना की जांच में सही पाये जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश दिया है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, निलंबन अवधि में शिशिर मिश्र का मुख्यालय भागलपुर आयुक्त कार्यालय को बनाया गया है।
विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मधेपुरा के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने के दौरान शिशिर मिश्रा की ओर से स्थानीय खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज और बैडमिंटन रैकेट फेंककर मारने की घटना का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी जांच मधेपुरा के जिला पदाधिकारी ने करायी थी। जांच में वीडियो सही पाये जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि श्री मिश्र का व्यवहार और आचरण किसी भी सरकारी सेवक से अपेक्षित नहीं है। यह कृत्य उनके पदीय गरिमा के विपरीत है।
मधेपुरा के जिलाधिकारी ने जांच में पाया कि शिशिर मिश्र द्वारा खिलाड़ी का पीछा करते हुए बैडमिंटन फेंक कर मारा गया है। साथ ही, जब वे खिलाड़ी का बाहरी परिसर तक पीछा करने के बाद इंडोर स्टेडियम में वापस आए तो उपस्थित खिलाड़ी राजकुमार से उलझ गये और उनका महंगा बैडमिंटन रैकेट भी तोड़ दिया। जांच रिपोर्ट के अनुसार पिटाई के कारण खिलाड़ी राजकुमार के माथे और गले पर चोट आयी, उनका इलाज सदर अस्पताल किया गया। जिलाधिकारी की अनुशंसा के बाद निलंबन की कार्रवाई की गयी।