VIDEO में देखिए कैसे ADM ने खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बैडमिंटन खिलाड़ी का सिर फोड़ा
एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेलने पर भी एडीएम आगबबूला हो गए। एडीएम शिशिर कुमार को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में ही खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।
बिहार में एक ADM पर आरोप लगा है कि बैडमिंटन कोर्ट में उन्होंने खिलाड़ियों की पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का एक कथित वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि एडीएम खिलाड़ियों को कोर्ट में दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। इंडोर कोर्ट में खिलाड़ी इधर-उधर दौड़ रहे हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैै। मधेपुरा जिले के एडीएम शिशिर कुमार पर खिलाड़ियों से गाली-गलौज करने और इंडोर स्टेडियम के अंदर उनकी पिटाई करने का आरोप लगा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह के आवास के समीप ही यह इंडोर स्टेडियम बना हुआ है। इस स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट है। इस कोर्ट में कुछ खिलाड़ी बैडमिंटन का अभ्यास कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उसी वक्त अचानक एडीएम शिशिर कुमार वहां पहुंचे और खिलाड़ियों पर दबाव बनाने लगे कि वो उनके साथ खेलें। बताया जा रहा है कि बैडमिंटन खिलाड़ी काफी देर से अभ्यास कर रहे थे लिहाजा थके होने की वजह से उन्होंने एडीएम के साथ बैडमिंटन खेलने से मना कर दिया।
इसके बाद एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेलने पर भी एडीएम आगबबूला हो गए। एडीएम शिशिर कुमार को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में ही खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में एक खिलाड़ी का सिर फुट गया। इतना ही नहीं यह भी आरोप है कि एडीएम ने खिलाड़ी का बैडमिंटन तोड़ दिया और दोबारा इस कोर्ट में नहीं आने की धमकी भी दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बहरहाल मधेपुरा जिले के एक बैडमिंटन कोर्ट में हुई इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।