Hindi Newsबिहार न्यूज़Luxary car seized with wine bottle and two theatre girls in

लग्जरी कार में शराब और शबाब; जहानाबाद में 2 थिेएटर गर्ल के साथ 3 युवक धराए, उठा कर ले जा रहे थे

  • पुलिस ने दो बार गर्ल्स के साथ तीन युवक पकड़े गए। पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेतियाSun, 16 Feb 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
लग्जरी कार में शराब और शबाब; जहानाबाद में 2 थिेएटर गर्ल के साथ 3 युवक धराए, उठा कर ले जा रहे थे

बिहार के जहानाबाद में शहर के अस्पताल मोड़ के समीप बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए बुलाई गई दो नर्तकियों के साथ नगर थाने की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। शनिवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे उस हूंडई कार को भी जब्त कर लिया गया है जिस पर नर्तकियों को जबरन बिठाकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। कार से बीयर और अंग्रेजी शराब की एक खाली बोतल भी मिली है। पुलिस शराब-शबाब के कॉकटेल को खंगाल रही है।

अहमदाबाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव के निवासी शुभम कुमार जो वर्तमान में शहर के राजा बाजार में किराए के मकान में रहते हैं के अलावा सुपी गांव के हीं रितिक रंजन और गौरव कुमार शामिल हैं। इन तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। रविवार की शाम तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही थी।

युवकों के चंगुल से छुड़ाई गई नर्तकियों में उड़ीसा के हचेनडीह पुरी की मूल निवासी प्रियंका प्रियदर्शनी और उड़ीसा के ही खोरदा- न्यायपल्ली की रहनेवाली वलेस्डिगल शामिल हैं। इन दोनों डांसरों को महिला पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। वर्तमान में ये दोनों नर्तकियां अरवल के एक थिएटर में काम करती हैं।

इस संबंध में नगर थाने में पीएसआई प्रमोद कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि उक्त पुलिस पदाधिकारी शनिवार की रात में ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब दो बजे अस्पताल मोड़ के समीप एक कार में कुछ युवक और युवतियों के द्वारा हल्ला किए जाने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी वहां गए। पुलिस को देखकर कार पर सवार युवक तेजी से गाड़ी को भागने लगे जिसे पुलिसकर्मियों ने थाने के समीप पकड़ा। उसपर उक्त तीनों युवक और दोनों डांसर थीं। कार पर शराब की एक खाली सीसी और एक बोतल बियर रखी हुई थी जिसे गाड़ी समेत जब्त किया गया।

दोनों डांसरों ने पुलिस को बताया है कि अस्पताल मोड़ के समीप बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए उन लोगों को अरवल से लाया गया था और एक डॉक्टर के क्लीनिक में उन लोगों ने डांस की थी। रात करीब दो बजे कार पर बिठाकर तीनों युवक दूसरे जगह पर डांस करने के लिए ले जाना चाह रहे थे। इस दौरान हल्ला सुनकर पुलिस वहां पहुंची और भागने के दौरान पकड़े गए। महिला पुलिस के संरक्षण में उक्त दोनों नर्तकियों को रखा गया है। अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें