Hindi Newsबिहार न्यूज़Liquor prohibition in Bihar Logo of milk wine in container Excise team seized wine of 80 lakh in Purnia

ये कैसी शराबबंदी! लोगो दूध का, कंटेनर में शराब; पूर्णिया में उत्पाद विभाग ने 80 लाख का दारू पकड़ा

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि मद्यनिषेध विभाग पटना से जिला आसूचना इकाई और भह्वा टीओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि अररिया से एक लाल रंग के ट्रक पर एक कन्टेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप जीरोमाईल होते हुए ले जाया जा रहा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 21 Oct 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पूरी तत्परता दिखा रहे हैं। छपरा, सीवान, गोपालगंज समेत पूरे बिहार में शराब कारोबार के खिलाफ सरकार की मुहिम चल रही है। लेकिन शराब माफिया मानने को तैयार नहीं हैं। पैतरे बदल बदल कर धंधेबाज शराब की तस्करी कर रहे हैं। पूर्णिया में दूध कंपनी के लोगो लगे गाड़ी से करीब 80 लाख रूपये कीमत की शराब जब्त की गयी है। दूध कंपनी के कन्टेनर को ट्रक में लोड कर अच्छी तरह से सील कर दिया गया था, जिसे सदर थाना लाकर तोड़ा गया तो एक ही ब्राण्ड की 766 कार्टून कुल वजन 6894 लीटर शराब बरामद की गई।

यूपी नम्बर के ट्रक पर रखे कन्टेनर में शराब की यह खेप आसाम से बिहार पहुंची थी। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सदर थाना में बताया कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे मद्यनिषेध विभाग पटना से जिला आसूचना इकाई और भह्वा टीओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि अररिया से एक लाल रंग का ट्रक पर एक कन्टेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप जीरोमाईल होते हुए ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्रत्त् बल कुछ देर पश्चात जीरोमाइल गोलम्बर पहुंचकर उस वाहन का इंतजार करने लगे। इसी क्रम में ट्रक को पुलिस बल के द्वारा रोका गया। उस पर सवार लोगों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान यूपी के हापुड़ जिले के अन्नीपुर डीभाई निवासी जुबैर एवं हापुड़ जिले के देहात थानान्तर्गत गौन्दी निवासी मो खालिद के रूप में हुई। उक्त दोनों व्यक्ति से ट्रक पर लदे माल के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया और ट्रक को सदर थाना लाया गया। जिसके बाद कन्टेनर से शराब की खेप बरामद कर ली गयी।

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जब्त शराब के बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंक की जानकारी ले रही है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शराबबंदी को लेकर जिला पुलिस प्रतिबद्ध है। चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम जनों से शराब के खिलाफ प्रशासन की मुहिम में सहयोग की अपील की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें