Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Liquor mafia attack on police team in bettiah four injured

रेड डालने गई थी टीम, शराब माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा; 6 पुलिसवाले घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है। इस हमले में करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनका इलाज जीएमसीएच में किया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, बेतियाThu, 22 Aug 2024 05:48 AM
share Share

बिहार में शराब तस्करों पर कार्रवाई करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में छामेपारी दस्ते के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। इनका इलाज फिलहाल अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नौतन में शराब को लेकर गुरुवार सुबह में छापेमारी करने के लिए उत्पाद विभाग की एक टीम गई हुई थी। लेकिन यहां शराब माफियाओं ने अचानक छापेमारी दस्ते को घेर लिया और उनपर पत्थर बरसाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है। इस हमले में करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनका इलाज जीएमसीएच में किया जा रहा है।

इधर इस हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। उत्पाद अधीक्षक ने तुरंत मौके पर दूसरी टीम को भी भेजा है। बताया जा रहा है कि दूसरी टीम के पहुंचने के बाद कई लोग गांव छोड़ कर फरार हो गए हैं। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में हमलावरों पर कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घायल पुलिसकर्मियों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के जरिए यह भी जानकारी सामने आई है कि शराब तस्करों ने पुलिस द्वारा जब्त किए गए शराब को भी लूट लिया है। उत्पाद विभाग की टीम को यहां पर शराब की खेप की जानकारी मिली थी जिसके बाद टीम छापेमारी करने गई थी लेकिन यहां बवाल मच गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें