Hindi Newsबिहार न्यूज़Learned how to print fake notes by watching YouTube Papers ordered from Singapore big revelation of accused Jishan

यूट्यूब देखकर सीखा जाली नोट छापने का तरीका; सिंगापुर से मंगाए पेपर, आरोपी जिशान का बड़ा खुलासा

आरोपी मो. जिशान बदर ने खगड़िया एसपी के समक्ष बताया कि वे यूट्यूब के माध्यम से जाली नोट छपाई करने का प्रेरणा ली थी। प्रेरणा लेने के बाद नकली नोट छापने की तैयारी में जुट गया। उसने सिंगापुर से हाईसिक्योरिटी पेपर मंगवाया था।

sandeep हिन्दुस्तान, गोगरी/खगड़िया, संवाददाताSat, 22 Feb 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
यूट्यूब देखकर सीखा जाली नोट छापने का तरीका; सिंगापुर से मंगाए पेपर, आरोपी जिशान का बड़ा खुलासा

खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र में जाली नोट छपाई करने का भंडाफोड़ होने पर खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जाली नोट छपाई के लिए हाई सिक्योरिटी पेपर मंगाने के आरोप में गिरफ्तार राटन गांव के मो. जिशान बदर की संपत्ति की जांच की जाएगी। एसपी ने बताया कि राटन के मो. जिशान जाली नोट छापने की तैयारी कर रखा था। इसकी जानकारी राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने आरोपी के घर छापेमारी कर वे हाई सिक्योरिटी पेपर जिस पर पीतल के पटल तार लगा हुआ बरामद किया है।

वो राटन गांव स्थित अपने घर पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। पुलिस ने छापेमारी कर कई बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड आदि भी बरामद हुआ है। पुलिस अनुसंधान में राज्य या अन्तर्राज्यीय गिरोहों से इसका तार जुड़ा है इस बिंदु पर भी गंभीरता से जांच की जाएगी। इसमें शामिल जो भी लोग भी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जाली नोट छपाई कांड के आरोपी मो. जिशान बदर ने खगड़िया एसपी के समक्ष बताया कि वे यूट्यूब के माध्यम से जाली नोट छपाई करने का प्रेरणा ली थी। प्रेरणा लेने के बाद नकली नोट छापने की तैयारी में जुट गया। उसने सिंगापुर से हाईसिक्योरिटी पेपर मंगवाया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में जाली नोट का सिंगापुर कनेक्शन, DRI ने खगड़िया के तस्कर को दबोचा
ये भी पढ़ें:जाली नोटों का आतंकी कनेक्शन, बिहार में NIA की रेड; कैश और मोबाइल फोन मिले

गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राटन गांव में मो. जिशान बदर के घर जाली नोट छपाई करने का हाई सिक्योरिटी पेपर, जिस पर आरबीआई लिखा पतला सिल्वर धागा एवं प्रिंटर आदि सामानों की बरामदगी होने पर गुरुवार को पटना यूनिट रिजनल शाखा के सीनियर इंटेलीजेंस ऑफिसर सच्चिदानंद कुमार के लिखित आवेदन पर गोगरी थाना में मुख्य आरोपी मो. जिशान बदर के खिलाफ देशद्रोह का एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसका अनुसंधान गोगरी पुलिस करेंगी। शुक्रवार को खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने गोगरी थाना पहुंचकर जाली नोट छापने वाला कागज मंगाने वाला आरोपी मो. जिशान बदर से घंटों पूछताछ की।

इससे पहले राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने भारतीय मुद्रा को छापने में उपयोग होने वाले हाई सिक्योरिटी कागज की खेप मंगवाने के आरोप में खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव से मो. जिशान बदर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से सभी पहलुओं पर पूछताछ के बाद उसे गोगरी थाना को सुपुर्द कर दिया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें