Hindi Newsबिहार न्यूज़Land dealer murdered in broad daylight in Patna shot dead in front of his son

पटना में जमीन कारोबारी की सरेआम हत्या, बदमाशों ने बेटे के सामने गोलियों से भूना

पटना के फुलवारीशरीफ में जमीन कारोबारी अमित कुमार की उसके मासूम बेटे के सामने ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। यह वारदात गुरुवार दोपहर में अमित के अपार्टमेेंट के बाहर ही हुई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 Oct 2024 07:27 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला फुलवारीशरीफ से आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने खगौल रोड बिस्कुट फैक्ट्री के पास न्यूटन द्वारिका अपार्टमेंट परिसर में मासूम बेटे के सामने ही जमीन कारोबारी अमित कुमार (35) को गोलियों से भून दिया। गुरुवार दोपहर हुई वारदात में अपराधियों ने 6 से ज्यादा गोलियां दागीं। चार गोली लगने से अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बदमाशों की चलाई गोली रास्ते से गुजर रहे एक ऑटो सवार के सिर में जा लगी। घायल बिक्रम के अमवासिकड़िया निवासी राम अयोध्या वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार नकाबपोश तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखा और एक मैगजीन बरामद की है। मृतक जमीन कारोबारी पर लूट और अपहरण का केस दर्ज है। वह कई बार जेल भी जा चुका था। पुरानी रंजिश या जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पटना सिटी में दवा दुकान पर गोलीबारी, बिहटा में रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग

अमित कुमार परिवार के साथ अपने बनाए अपार्टमेंट न्यूटन द्वारिका कॉम्प्लेक्स में रहता था। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर के पास स्थित स्कूल से बड़े बेटे को पैदल ही अपार्टमेंट में लाया था। जैसे ही वह लिफ्ट के पास गया,घात लगाए तीन अपराधियों ने बेटे के सामने उसपर गोलियों की बौछार कर दी। हमले के दौरान प्रोपर्टी डीलर व एक बदमाश के बीच उठापटक भी हुई। इस दौरान अन्य बदमाश अमित पर गोलियां बरसाते रहे। जमीन कारोबारी का बेटा बाल-बाल बच गया। जमीन कारोबारी को एम्स ले जाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कई बार जेल जा चुका था अमित

पुलिस के मुताबिक अमित का पुराना इतिहास रहा है। फुलवारी थाने में उसके खिलाफ अपहरण जबकि नालंदा के सोहसराय थाने में लूट के दौरान हत्या व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। पुलिस के मुताबिक वह अपहरण व लूट कांड में कई बार जेल भी जा चुका है। अमित रेलवे में लोको पायलट था। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसका फुलवारी अपार्टमेंट के साथ ही काफी जमीन है।

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में विधवा की बेरहमी से हत्या, गला काटकर सिर धड़ से अलग किया

छह वर्षीय पुत्र अमित के साथ में था। दनादन गोली चलने के बाद भी बेटा पिता को छोड़कर नहीं भागा। वह अपने पिता से लिपटा रहा। बेटा अपराधियों से पिता को छोड़ देने की मनुहार करता रहा, लेकिन बदमाशों का कलेजा नहीं पसीजा।

मौके पर अमित के चप्पल और उसके बेटे का जूता भी छुटा हुआ था। मृतक अमित के दो बेटे हैं, एक की उम्र करीब पांच साल तो दूसरा सात साल का है। घटनास्थल के पास वारदात से पांच मिनट पहले तक पुलिस का गश्ती दल मौजूद था। स्थानीय लोगों ने बताया कि न्यूटन द्वारिका कॉम्प्लेक्स के बगल में पुलिस की गाड़ी खड़ी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें