Hindi Newsबिहार न्यूज़Firing at drug store in Patna City firing in Bihta for not paying extortion money

पटना सिटी में दवा दुकान पर गोलीबारी, बिहटा में रंगदारी नहीं देने पर अंधाधुंध फायरिंग

पटना के खाजेकलां और बिहटा में मंगलवार को फायरिंग की अलग-अलग घटनाओं से दहशत का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 23 Oct 2024 06:13 AM
share Share

बिहार के पटना में मंगलवार को बदमाशों ने फायरिंग कर दशहत फैला दी। पहली घटना पटना सिटी के खाजेकलां स्थित सुदर्शन पथ की है। यहां सुई की मस्जिद मोड़ के पास स्थित एक दवा दुकान के पास एक बदमाश ने मंगलवार दोपहर में गोलीबारी कर दी। आरोपी ने गौरव मेडिकल को निशाना बनाकर फायरिंग की। इस दौरान दुकान में बैठे दो लोग बाल-बाल बच गए। दुकानदार का कहना है कि उसकी किसी से अदावत नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना बिहटा की है। यहां सदिसोपुर के समसारा मार्केट में मंगलवार देर शाम रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम है। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक दर्जन खोखा मिले।

पुलिस क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है। बताया जाता है कि अपराधियों ने पूर्व में विमला देवी से रंगदारी मांगी थी। मंगलवार की शाम वह दुकान बंद कर सपरिवार घर में बैठी थी। तभी दो बाइक पर सवार पांच मास्क लगाए अपराधियों ने हथियार लहराते हुए आए। घर पर पंहुच पहले गाली गलौज की और फिर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। गोलीबारी के बाद आसपास के लोग अपने अपने घर में दुबक गए। अपराधी महिला से रंगदारी नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी देते हुए भाग निकले।

थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय ने कहा कि घटनास्थल से एक दर्जन मृत कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने कहा,अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें