लालू यादव सिंगापुर के लिए रवाना, राबड़ी और मीसा भारती भी साथ गईं विदेश
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। वे हेल्थ चेकअप के लिए विदेश गए हैं, उनके साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती भी हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार देर शाम नई दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। लालू के साथ उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और आरजेडी सांसद बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर गई हैं। लालू यादव रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए विदेश दौरे पर गए हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उन्हें डॉक्टर ने रूटीन जांच कराने की सलाह दी थी।
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव का 5 दिसंबर 2022 को किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में हुआ था। सर्जरी के बाद आवश्यक जांच के लिए ही उन्हें सिंगापुर जाना पड़ा है। लालू का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक है, मगर डॉक्टरों ने उन्हें रूटीन स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी है। सिंगापुर में ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्या रहती हैं।
लालू यादव सिंगापुर में उसी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए जाएंगे, जहां उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। वहां से वे चिकित्सकों की सलाह के अनुसार ही वापस भारत लौटेंगे। अभी सिंगापुर यात्रा के बाद उनकी वापसी का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहींकियागयाहै।
बता दें कि रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को किडनी देकर नजीर पेश की थी। इसके बाद वे काफी चर्चा में आ गईं। रोहिणी राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट करती हैं। इस साल लोकसभा चुनाव में उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और सारण सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा। हालांकि, बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी के सामने वे जीत नहीं पाईं। हालांकि, उन्होंने सारण क्षेत्र में सक्रिय रहने के संकेत दिए हैं। फिलहाल रोहिणी सिंगापुर हैं, जल्द ही उनके भारत लौटने की संभावना है।