Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Yadav angry over lateral entry in UPSC said This is Nagpuria model NDA people robbery on the rights of the deprived

UPSC में लैटरल एंट्री पर भड़के लालू यादव, कहा- ये नागपुरिया मॉडल, वंचितों के हक पर NDA के लोगों का डाका

यूपीएससी में 46 पदों पर लैटरल एंट्री के जरिए भर्ती के विज्ञापन पर सियासी कोहराम मच गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट करते हुए इसे नागपुरिया मॉडल बताया है। और कहा कि ये वंचितों के हक पर एनडीए के लोगों का डाका है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 Aug 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने लैटेरल एंट्री के जरिए 45 उच्च पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसको लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष भड़का हुआ है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत तेजस्वी यादव ने भी इस आरक्षण विरोधी फैसला करार दिया है। और अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इसे नागपुरिया मॉडल बताया है। और कहा कि वंचितों के अधिकारों पर NDA के लोग डाका डाल रहे है।

सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लालू यादव ने लिखा कि बाबा साहेब के संविधान और आरक्षण की धज्जियां उड़ाते हुए नरेंद्र मोदी और उसके सहयोगी दलों की सलाह से सिविल सेवा कर्मियों की जगह अब संघ लोक सेवा आयोग ने निजी क्षेत्र से संयुक्त सचिव, उप-सचिव और निदेशक स्तर पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला है। इसमें कोई सरकारी कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकता। इसमें संविधान प्रदत कोई आरक्षण नहीं है।

लालू ने आगे लिखा कि कारपोरेट में काम कर रहे बीजेपी की निजी सेना यानि खाकी पेंट वालों को सीधे भारत सरकार के महत्त्वपूर्ण मंत्रालयों में उच्च पदों पर बैठाने का यह "नागपुरिया मॉडल” है। संघी मॉडल के तहत इस नियुक्ति प्रक्रिया में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिलेगा। वंचितों के अधिकारों पर NDA के लोग डाका डाल रहे है।

आपको बता दें इससे पहले तेजस्वी ने भी यूपीएससी के इस विज्ञापन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। और इसे दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक की हकमारी बताया था। दरअसल केंद्रीय लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने लैटरल एंट्री के जरिए 45 पदों पर नौकरियां निकाली हैं। जिसमें 45 संयुक्त सचिव, उपसचिव और निदेशक स्तर के पद शामिल हैं। अलग-अलग मंत्रालय में सीधी भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां अनुभव और काम के आधार पर होनी हैं। किसी तरह कोई परीक्षा नहीं देनी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें