Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Yadav first reaction on the exit poll of Haryana Jammu and Kashmir said Narendra Modi is defeated

हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल पर लालू यादव का पहला रिएक्शन, बोले- नरेंद्र मोदी की पराजय है

आरजेडी चीफ लालू यादव ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी की पराजय है। और इंडिया अलायंस की भारी जीत होगी। ये बयान लालू ने पटना से दिल्ली रवाना होने के दौरान दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 Oct 2024 07:38 PM
share Share
Follow Us on

लैंड फॉर जॉब केस में 7 अक्टूबर को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरजेडी चीफ लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप समेत 8 लोगों की पेशी है। आज पटना से दिल्ली रवाना होने के दौरान लालू यादव ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी। उन्होने कहा कि इंडिया अलांयस की भारी जीत होगी। और नरेंद्र मोदी की पराजय है। इस दौरान उनके साथ बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं।

सांसद मीसा भारती ने कहा कि एग्जिट पोल ने बता दिया है, कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, देश की जनता की सरकार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनेगी। आपको बता दें तमाम एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। वहीं जम्मू कश्मीर में कांटे की टक्कर है। हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बीजेपी पर बढ़त मिलती दिख रही है।

ये भी पढ़ें:लालू यादव ने 32 बार लिखा बिहार=बलात्कार, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया राज्य का अपमान

जमीन के बदले नौकरी केस में कोर्ट में पेश होने के लिए लालू यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं तेजस्वी यादव आज दुबई से दिल्ली पहुंचेंगे। और तेज प्रताप पहले से ही दिल्ली में मौजूद है। इस केस में पहली बार तेज प्रताप को भी समन जारी हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें:ट्रेन का भाड़ा बढ़ाया, स्टेशन बेचे; लालू बोले- कहीं पटरियां न बेच दे मोदी सरकार

जमीन के बदले नौकरी केस में कोर्ट में पेश होने के लिए लालू यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं तेजस्वी यादव आज दुबई से दिल्ली पहुंचेंगे। और तेज प्रताप पहले से ही दिल्ली में मौजूद है। इस केस में पहली बार तेज प्रताप को भी समन जारी हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

|#+|

आरोप है कि 2004 से 2009 तक रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और बदले में इन लोगों ने अपनी जमीनें तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और संबंधित कंपनियों के नाम ट्रांसफर की थी। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। दिल्ली की अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ 28 फरवरी 2023 को समन जारी किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें