Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalan Singh JDU attacks Bengal CM Mamata Banerjee reminds of CPM led left front rule

जो काम पहले लेफ्ट करता था; ममता बनर्जी को CPM सरकार की याद दिलाने लगे जेडीयू के ललन सिंह

  • जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को उस दौर की याद दिलाई है जब वहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेतृत्व में वाम मोर्चा की सरकार थी।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 28 Aug 2024 03:40 PM
share Share

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कोलकाता में डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से चल रहे आंदोलन के सिलसिले में मंगलवार को आयोजित मार्च पर पुलिस लाठीचार्ज का विरोध किया है। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से अच्छे राजनीतिक रिश्ते रखने वाली ममता बनर्जी को लेकर जदयू के किसी बड़े नेता ने पहली बार तीखा बयान दिया है। ललन सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है और वहां वहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।

ललन सिंह ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला हैं, इसके बावजूद महिला हिंसा के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन पर वह लाठीचार्ज कराती हैं। उन्होंने कहा कि जो काम पहले सीपीएम (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी) के लोग करते थे, वही अब वहां की मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) करती हैं। नीतीश कुमार जब 2023 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे थे तब उन्होंने शुरुआती दौर में ममता से ही मुलाकात की थी।

वक्फ बिल के समर्थन में नीतीश कुमार की जेडीयू, ललन सिंह ने दी एक ठोस दलील

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर की नृशंस रेप और हत्या के बाद से बंगाल में लगातार आंदोलन चल रहा है। शुरुआत में राज्य पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही थी लेकिन आगे इसकी जांच ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी। लेकिन इससे लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ और सरकार विरोधी आंदोलन जारी है। विपक्षी दलों के साथ-साथ छात्र और दूसरे सामाजिक संगठन भी प्रदर्शन आयोजित कर रहे हैं।

99 पर सांप काटेगा और जीरो पर पहुंच जाएंगे, ललन सिंह ने लिए कांग्रेस के मजे

मंगलवार को छात्रों ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर सचिवालय मार्च का आयोजन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जब सुरक्षा घेड़ा तोड़ दिया और पुलिस पर पथराव करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इसके खिलाफ बुधवार को बीजेपी ने 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें