Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalan Singh angry at SP chief says Who is Akhilesh Netaji soul will be in pain

कौन अखिलेश; सपा प्रमुख पर भड़के ललन सिंह, बोले- नेताजी की आत्मा कराह रही होगी

नीतीश कुमार को एनडीए का साथ छोड़ने की नसीहत देने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने निशाना साधा है।

पीटीआई पटनाSat, 12 Oct 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अखिलेश द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को एनडीए से बाहर निकलने की नसीहत पर पलटवार किया। ललन ने अखिलेश को याद दिलाया कि उनके दिवंगत पिता मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस का विरोध करते हुए अपनी पहचान बनाई थी। अब उनके बेटे ही कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं। जेडीयू नेता ललन सिंह शनिवार को पटना में जेपी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सपा प्रमुख के नीतीश को लेकर दिए गए बयान के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा- कौन अखिलेश?

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने आगे कहा कि आज नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की आत्मा कराह रही होगी। अखिलेश उस पार्टी (कांग्रेस) की गोदी में जाकर बैठ गए हैं, जिसके खिलाफ 1974 में नेताजी ने आंदोलन करके अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के गठबंधन की ओर इशारा करते हुए यह बात कही।

ये भी पढ़ें:NDA में जाना ही नहीं चाहिए था, नीतीश को JP जयंती पर कांग्रेस ने क्यों दी नसीहत?

बता दें कि जनवरी 2024 तक नीतीश की पार्टी जेडीयू भी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल थी। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह अक्सर सीएम नीतीश के साथ इंडिया गठबंधन की बैठकों में नजर आते थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव से चार महीने पहले नीतीश ने विपक्षी दलों का साथ छोड़कर एनडीए में वापसी की। बिहार में जेडीयू के साथ बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई और लोकसभा चुनाव भी दोनों ने साथ मिलकर लड़ा।

एक दिन पहले अखिलेश यादव ने सीएम नीतीश से कहा कि उन्हें बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में बीजेपी समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने से रोक रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें