Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायWaterlogging Issues Plague Mohanpur Village Road Affecting Schoolchildren and Commuters

मोहनपुर की सड़क पर रहता घुटने भर पानी, राहगीरों को होती परेशानी

मोहनपुर की सड़क पर रहता घुटने भर पानी, राहगीरों को होती परेशानी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 4 Sep 2024 08:38 PM
share Share

चानन, निज संवाददाता। लाखोचक पंचायत के मोहनपुर गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर घुटने भर पानी जमा रहने से स्कूली बच्चों व राहगीरों को काफी परेशानी होती है। जबकि यह सड़क जलप्पा स्थान जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। सड़क से नाला ऊपर रहने के कारण यह परेशानी हो रही है। ग्रामीण अरविंद यादव, राजो यादव, मीरा देवी, आशा देवी, परमेश्वर यादव, भोला यादव, राजीव कुमार, विकास कुमार, अशोक यादव आदि ने कहा कि मानसून की पहली बारिश से ही सड़क पर घुटने भर पानी जमा है। हल्की बारिश में तो सड़क झील में तब्दील हो जाता है। इस बार भी पहली बारिश से ही सड़क पर पानी जमा है। सड़क पर पानी जमा रहने से दो पहिए वाहन चालक भी बेफिक्र होकर बाइक नहीं चला पाते है। पंचायत द्वारा सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया गया। लेकिन आस पास के लोगों द्वारा नाला जाम किए जाने के कारण घरों से निकलने वाला पानी भी सड़क पर ही जमा हो जाता है। नाला दुरूस्त नहीं रहने से लोगों को जल जमाव से सालों भर जुझना पड़ता है। इधर, मुखिया रीता देवी ने कहा कि जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया गया है। पंचायत के माध्यम से नाला निर्माण कराया गया, परंतु कुछ लोगों द्वारा नाला को भर दिया गया है। जिस वजह से हल्की बारिश में भी सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें