Two Doctors Dismissed for Unexplained Absences in Lakhisarai लंबे समय से अनुपस्थित दो चिकित्सक बर्खास्त, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTwo Doctors Dismissed for Unexplained Absences in Lakhisarai

लंबे समय से अनुपस्थित दो चिकित्सक बर्खास्त

लंबे समय से अनुपस्थित दो चिकित्सक बर्खास्त

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 18 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
लंबे समय से अनुपस्थित दो चिकित्सक बर्खास्त

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल एवं चानन सीएचसी में तैनात महिला समेत दो चिकित्सक को बिना किसी सूचना लंबे समय तक लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। सदर अस्पताल में तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ डा. जितेंद्र कुमार को 6 अगस्त 2020 से एवं चानन सीएससी में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सोनी कुमारी गुप्ता को 9 फरवरी 2022 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त किया गया है। सीएस डा. बीपी सिन्हा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर दोनों चिकित्सक के लगातार अनुपस्थित रहने की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का अनुशंसा किया गया था।

उन्होंने बताया कि दोनों चिकित्सक को नियमित अंतराल पर ड्यूटी से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने को लेकर स्पष्टीकरण भी जारी किया गया था। हालांकि कोई जवाब नहीं मिला था। उन्होंने बताया कि उनके अलावा भी बिना सूचना का अनुपस्थित रहने वाले अन्य चिकित्सक की सूची तैयार की जा रही है। जिसे राज्य स्वास्थ्य समिति की उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।