Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायSpecial Train from Rajgir to Khagaria for Durga Puja Diwali and Chhath Festivals

चार महीने तक चलेगी राजगीर-खगड़िया के बीच स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्गापूजा, दीपावली और छठ त्योहार के लिए राजगीर से खगड़िया के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 9 सितंबर से 31 दिसंबर तक 114 फेरे पूरी करेगी और कई स्टेशनों पर ठहराव...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 8 Sep 2024 05:33 PM
share Share

पीरी बाजार। पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर मंडल ने दुर्गापूजा, दीपावली और छठ आदि त्योहार के मद्देनजर राजगीर से खगड़िया के लिए 03265/03266 राजगीर खगड़िया स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का परिचालन नौ सितंबर से 31 दिसंबर तक होगा। इस दौरान यह ट्रेन कुल 114 फेरे पूरी करेगी। राजगीर से तिलैया, क्यूल, जमालपुर के रास्ते खगड़िया तक चलने वाली इस ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दी गई है। इसका ठहराव अभयपुर में भी दिया गया है। यह जानकारी लखीसराय के पूर्व जिला पार्षद आशुतोष ने दी है। बताया कि बीते सात अगस्त को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से मिलकर बुद्ध पूर्णिमा एक्स्प्रेस के रैक का खाली समय में उपयोग करने का सुझाव देकर ट्रेन के परिचालन का आग्रह किया था। जिसमें क्षेत्रीय सांसद सह पंचायतीराज, मत्स्य, डेयरी एवं पशु पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी अपनी सहमति जताई थी। इस पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने संज्ञान लेकर ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का ठहराव नेटेस, तिलैया, नवादा, वारसलीगंज, शेखपुरा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर एवं मुंगेर में दिया गया है। ये ट्रेन राजगीर से सुबह 6:10 में खुलेगी। 10:10 बजे किऊल, 10:37 बजे अभयपुर, 11:20 जमालपुर एवं 13:00 बजे खगड़िया पहुंचेगी। वहीं खगड़िया से खुलने का समय दोपहर 2:00 बजे, जमालपुर 15:40, अभयपुर 16:02, किऊल 4:55 बजे एवं राजगीर पहुंचने का समय 21:15 होगा। सीधी ट्रेन की मांग को लेकर रेलवे के अधिकारियों से आग्रह किया गया था। हालांकि कि इसकी स्वीकृति मिलने के बाद ही नोटिफिकेशन जारी कर घोषणा कर दी जायेगी।

एक जनवरी से मानसी तक नियमित चलेगी यह ट्रेन: पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार के अनुसार एक जनवरी से ट्रेन का मार्ग विस्तार मानसी तक कर नियमित चलाने की योजना है। इसका प्रस्ताव पूर्व रेलवे को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के साथ ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। उक्त ट्रेन तिलैया, नवादा, क्यूल और जमालपुर रेलखंड के यात्रियों को सीधे उत्तर बिहार से जोड़ देगी। सीधी ट्रेन की मांग इस रेलखंड के यात्रियों की ओर से लगातार की जा रही थी। जिससे रेलवे अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जल्द ही यह मांग पूरी होने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें