जिला डिसएबिलिटी समिति का गठन, नई कार्यकारिणी घोषित
जिला डिसएबिलिटी समिति का गठन, नई कार्यकारिणी घोषित

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत विकलांगजनों के अधिकारों की सुरक्षा एवं समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए आर पी डब्लू ई एक्ट के अंतर्गत नई जिला कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। यह गठन बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज़ द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता नरेश चौधरी ने की।नई कार्यकारिणी के लिए गठित की गई है। इसमें नरेश चौधरी अध्यक्ष, आदित्य कुमार सिंह उपाध्यक्ष, और अमन कुमार पासवान सचिव बनाए गए हैं। समिति का उद्देश्य विकलांगजनों के हक और अधिकारों की रक्षा, जनजागरूकता फैलाना, निगरानी तंत्र को मजबूत करना और समावेशी नीति को बढ़ावा देना है। इस समिति में महिला, खेल, सूचना, मीडिया, आरटीआई व निगरानी प्रभारी समेत कुल 14 सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
यह समिति राज्य, जिला और पंचायत स्तर पर विकलांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।