Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायNationwide Cleanliness Campaign Launched by PM Modi from September 17 to October 2

जलप्पा स्थान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हुई साफ सफाई

जलप्पा स्थान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हुई साफ सफाई

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 19 Sep 2024 07:05 PM
share Share

चानन। निज संवाददाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर संपूर्ण देश स्वच्छता की ओर अग्रसर है। उन्हीं के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा भी स्वच्छता पखवारा चलाया जा रहा है। यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान गुरुवार को लाखोचक पंचायत के प्रसिद्ध धरोहर जलप्पा स्थान में सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कार्यक्रम में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अस्मिता कुमारी, पंचायत के मुखिया रीता कुमारी, पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव की अगुवाई में स्वच्छता कर्मी द्वारा किया गया। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए एक पेड़ मां के नाम से भी लगाया गया। बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता जन सहभागिता से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। स्वभाव स्वच्छता, संस्कार, स्वच्छता से अनुप्राणित जीवन वर्तमान समय की मांग है। सभी को प्रत्येक सप्ताह दो घंटे अपने मोहल्ले की साफ-सफाई हेतु श्रमदान करनी चाहिए। जन-सहभागिता स्वच्छ भारत समृद्व भारत की प्रथम शर्त है। सूखे कचड़े एवं गीले कचड़े के लिए निर्धारित डस्टबीन में ही घर के कचड़े को डालें। लाखोचक के अलावा अन्य पंचायतों में भी मंदिर परिसर की साफ सफाई किया गया। साफ सफाई के साथ ही स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें